-->

Breaking News

कलेक्टोरेट पहुंचे मीट विक्रेता, मांगी जगह

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना : बीजी रोड से मीट विक्रेताओं को हटाने की मांग को लेकर रविवार को रहवासियों द्वारा चक्काजाम के बाद सोमवार को मीट विक्रेता कलेक्टोरेट पहुंचे, यहां उन्होंने उनके लिए आसपास ही जगह देने की मांग की। इन मीट विके्रताओं में अधिकांश महिलाएं थीं। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी फरियाद सुनते हुए जल्द व्यवस्था कराने की आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि बीजी रोड पर चल रहे मांस-मछली के कारोबार से परेशान रहवासी लंबे समय से संघर्षरत थे। गत महीनों एसडीएम कोर्ट ने यहां से मांस कारोबारियों को हटाने के निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद नपा अमले ने पुलिस के सहयोग से इन्हें हटाने की कार्रवाई की। लेकिन कुछ दिनों बाद मीट कारोबारी यहां फिर से जम गए। जिससे रहवासियों की गुस्सा फट पड़ा। रविवार को रहवासियों ने मीट बाजार हटाने की मांग को लेकर बीजी रोड बायपास पर चक्काजाम कर दिया। घंटों तक चले इस चक्काजाम को प्रशासन के आश्वासन के बाद खुलवाया जा सका। इस दौरान नायब तहसील इकबाल खान ने मीट कारोबारियों को शीघ्र खदेडऩे का आश्वासन दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए सोमवार को मीट विक्रेता कलेक्टोरेट पहुंच गए और उन्होंने कलेक्टर राजेश जैन से उनके लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com