अमेठी में राहुल गांधी के लापता होने के लगे पोस्टर
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं. ये पोस्टर सांसद राहुल गांधी के आने या उनके द्वारा कराए गए किसी विकास कार्य का बखान करने वाला नहीं है. बल्कि ये पोस्टर राहुल गांदी के लापता होने की कहानी बयां कर रहा है. अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई है. पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा है.
अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है- ''माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं. जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं.'' पोस्टर में लिखा है- ''राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है. अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.'' आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले 6 महीने से अमेठी नहीं गए हैं. आखरी बार राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मौके पर आए थे.
राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार बन रही दूरी पर अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने मीडिया से कहा कि राहुल जी हर वक़्त उपलब्ध नहीं रह सकते यह आरएसएस और बीजेपी के लोगों द्वारा राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा राहुल गांधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, पार्टी के काम से उन्हें कई जगह जाना पड़ता है. ऐसे में वह हर समय अमेठी में उपलब्ध नहीं रह सकते.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com