मारकण्डेश्वर महादेव की शाही सवारी मे उमडा जन सैलाब
घोड़ा -बैडबाजो ,अखाड़ो के साथ नगर भ्रमण -सारा नगर शिव सानिध्य मे -कइ जगह भंडारे , स्वागत मंच
हरिश लोधी
मक्सी : मक्सी नगर मे 21 अगस्त सोमवार को अति प्रचीन मारकण्डेश्वर महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की इस वर्ष की अंतिम और शाही सवारी निकाली गई कल सुबह से ही सारा नगर मारकण्डेश्वर महादेव स्वागत मे मानो शिवमय हो गया था। बालाजी ग्रुप , साई सेवा समिती , हिंदु उत्सव समिती , महाकाल भक्त मण्डल, लोधेश्वर ग्रुप बजरग ग्रुप , बाबा बेजनाथ ग्रुप , खेड़ापति सरकार ग्रुप ,खाटू श्याम मित्र मण्डल सहित कई संस्थाओ ,संगठनो के द्वारा लगभग २५ से अधिक स्थानो पर स्वागत मंच एव भंडारे लगाये गये ।
हिदु उत्सव समिती के द्वारा गत १ माह से इस हेतु तैयारी की जा रही थी ठीक ४ बजे स्थानीय कचहरी चौक से सवारी प्रारंभ हुइ । सबसे आगे घोड़े पर धर्म ध्वजा थामे युवाओ के दल चल रहे थे । उनके पीछे ढोल ताशों के साथ स्थानीय एव बाहर से आमंत्रित अखाड़े के पहलवान शस्त्र चालन मे करतब दिखा रहे थे । नगर सहित आसपास के गांवो से आई भजन मंडली के मधुर कीर्तन से आकाश गुंज रहा था ।
सांय काल तक लगभग सारा नगर सवारी दर्शन के लिये मुख्य मार्गो पर जमा हो गया । इसके बाद यह यात्रा देर रात जूना बाजार , जैन मंदिर , पशु चिकित्सालय , बजरंग मोहल्ला ,होते हुए खेड़ापति से सरकारी कुडी से शिवमंदिर पहुची । लगभग 1 कि मी लम्बी शोभा यात्रा मे भारी जन समूह मोजूद था । पूरे रास्ते मे नागरिको ने पूष्प वर्षा से स्वागत किया ।
विभिन्न संगठनो ने स्वागत मंच बनाये और झॉकी सजाई -नगर मे कार्यरत विभिन्न संगठनो ने स्थान -स्थान पर स्वागत मंच बनाये और उन पर विभिन्न व्यवस्थाओ के जरिये आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । तत्पश्चात कई संगठनो के द्वारा सवारी मे चलित झॉकीया भी सजाई गयी ।
प्रशासनिक अमला रहा तैनात -मक्सी नगर मे कानुन व्यवस्था की दृष्टि से अन्य स्थान से आये पुलिस बल के साथ ही मक्सी थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे, सब इंस्पेक्टर श्यामसुन्दर शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर पटेल,बाबुलाल पटेल,जेएल पुष्पद ,एमएस सिंगार ,एवं मक्सी थाने का पुरा बल शन्ति व्यवस्था मे मुस्तेदी से जुटा रहा ।
४ घंटे तक परिवर्तित मार्ग से निकाला गया वाहनो को - सवारी लगभग ४ घंटे तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रही इस दौरान यात्री वाहनो को तेजीजी चौक से बजरंग मोहल्ला होते हुये महावीर मार्ग से उज्जैन रोड पर निकाला गया जहॉ से ये पुन एबी रोड पहुचे । जबकी भारी वाहन ट्रक आदि रूके रहे ।
सारे नगर मे बंद रही दुकाने -शाही सवारी को लेकर सभी व्यापारियो ने दोपहर बाद दुकान बंद कर शाही सवारी मे भाग लिया ।
भुतो की टोली आकर्षण का केन्द्र बिंदु रही -सवारी मे भुतो की टोली बने एक युवाओ के दल ने सभी को आकर्षित किया ।
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष देवनारायण चौधरी उपाध्यक्ष हरीश भावसार कोषाध्यक्ष हंसराज जैन सयोजक डॉ रवि पाण्डे महामंत्री सुनील पंड्या मंत्री लोधी राधेश्याम देवड़ा विष्णु प्रसाद मंडलोई पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पटेल पन्नालाल देवड़ा लल्लन सिंह सेंगर अर्पित परमार आदि थे ।
महाकाल भक्त मंडल की झांकी रही सबसे अलग – नई कालोनी के महाकाल भक्त मंडल द्वारा चीन के सामान का विरोध कर स्वदेशी अपनाने की एक सुन्दर झांकी प्रस्तुत की ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com