मशाल जुलूस और भारत माता की आरती कर मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस
बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बैतूल ग्रामीण प्रखण्ड द्वारा सोमवार को बैतूल बाजार में मशाल जुलूस एवं भारत माता की आरती कर अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसके पूर्व नगर के बाजार चौक पर स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ को विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति जिला सह-संयोजक दिलीप यादव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने उद्बोधन में जिला सह संयोजक दिलीप यादव ने कहाँ की आज हमें अखण्ड भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्प लेना चाहिए।एवं विभाग संगठन मंत्री ने अखण्ड भारत के इतिहास से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया। इसके पश्चात सभी कार्यकर्त्ताओ ने नगर के मुख्य मार्ग से मशाल जुलुस निकाला जो पुनः बाजार चौक आकर भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभाग सह-संयोजक कृष्णकांत गावंडे,जिला गौरक्षा प्रमुख रामकिशन टिकमे,प्रखण्ड संयोजक अर्जुन धाड़से,सह-संयोजक चंचल राजपूत,मंत्री राजू ठाकुर,गौरक्षा प्रमुख सुरेश रावत,सत्संग प्रमुख राजा रावत,उपाध्यक्ष डॉ रामगोपाल सोनी,गोल्डी राठौर,मनीष रघुवंशी,हंसराज धाड़से,रतन कंगाले,मोनू गव्हाड़े सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com