-->

Breaking News

रेत माफिया हुआ बे लगाम, पत्रकार पर किया हमला रसूख की दम पर गांव में बनाया दहषत का महौल

रेत माफिया हुआ बे लगाम, पत्रकार पर किया हमला

रसूख की दम पर गांव में बनाया दहसत का महौल

अनूपपुर/ खम्हरिया/ - प्रदीप मिश्रा 8770089979
देश  व प्रदेष में जहां पत्रकारों की सुरक्षा की बात कही जा रही है वहीं रेत माफियाओं के हौसले दिन व दिन बढते जा रहे है पत्रकारिता जो चौंथा स्तम्भ है उसे नस्तो नाबूत करने की माफियाओं ने ठान रखी है आज हम एक ऐसे माफिया का खुलासा कर रही है जिसने क्षेत्र ही नही अपितु समूचे गांव व आस पास में दहसत का महौल बनाया हुआ है और रसूख के दम पर शासकीय भूमि पर मकान व अवैध रूप से ईंट भट्ठे का करोबार वहीं पत्रकारों को चुनौती देते हुऐ जिला प्रषासन व खनिज अमले से मिलकर खनिज का दोहन करने का काम कर रहा है वहीं माफिया खुद को जिला पंचायत सीईओ का रिस्तेदार बतला रहा है पत्रकार के साथ हुऐ हमले का यह कोई नया मामला नही है जब जब पत्रकार अवाज उठाये है तब तब इनके अवाज को दबाने का काम माफिया किऐ है चाहे वह उनके हत्या करके किऐ हो या दबाव बनाकर लगातार जिले में पत्रकारों पर हमले के वारदात बढते जा रहे है ग्राम पटना कला निवासी राजकुमार चौधरी एक ऐसे रेत माफिया है जो कि रेत का कारोबार न कर कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त है व लगातार गुंडा गर्दी व दबंगई दम पर लोगो को चुनौती दे रहा है ।

यह है मामला डर से शहमा पत्रकार पहुंचा थाने
मामला खम्हरिया ग्राम वार्ड क्रमांक 05 का है जहां से रोजाना राजकुमार चौधरी अवैध रेत परिवहन कर रहा है इसकी सूचना नजदीकी  प्रतिनिधि पत्रकार दषरथ नायक को लोगो ने दी तब मौके पर पहुंच कर पत्रकार ने उसका अवलोकन किया और जब पत्रकार अपने घर पहुंचा तो राजकुुुमार चौधरी पटना निवासी अपने मित्र कमलेश  सिंह निवासी सकरा व गैंग बैंग के साथ खम्हरिया निवासी दषरथ नायक को खम्हरिया स्कूल के पास घेर कर मारपीट करने लगे और अभद्र गाली देते हुऐ जान से मारने का प्रयास किऐ वहीं हमला भी किऐ जिसमें पत्रकार को मारा नजदीकी लोग अगर मौके पर नही पहुंचते तो शायद दषरथ की जान भी जा सकती थी डर से सहमा हुआ दषरथ नायक  थाने में जा मामले की जानकारी दे कर रिपोर्ट दर्ज कराई ।

अवैध कारोबार मे संलिप्त माफिया झूठ का ले रहा सहारा
 ग्राम पटना निवासी राजकुमार चौधरी दहषत का नाम बन चुका है आज गांव मे राजकुमार चौधरी लोगो पर दबाव बना उनका शोेषण करते जा रहा है राजकुमार चौधरी के खिलाफ लगातार कई मामले सामने आये है वहीं रसूख का दम दिखा पुलिस व जिला प्रषासन के आंखों में धूल झोंक लगातार अवैध कारोबार करते जा रहा है जिसमें रेत ईंट से लेकर कई अवैध गतिविधियों में राजकुमार शामिल है खुद को दबंग बता झूठे मुकदमें में लादने की बात माफिया कर रहा है ।

इनका कहना है
मामला थाने में आया है मैं दिखवाता हूं।
पी.सी. कोल थाना प्रभारी चचाई

मैं अभी चुनाव में हूं आप नंे जानकारी दी है कार्यवाही होगी।
सुनील जैन एस.पी अनूपपुर

भाजपा के राज में रेत माफियाओं के हौसले बढे है मैं इस घटना की कडी निन्दा करता हूं
पुष्पेन्द्र सिंह गहरवार प्रदेष सचिव गों.ग.पा.
 
मैं इस घटना की निन्दा करता हूं।
फुन्देलाल मार्को विधायक पुष्पराजगढ़

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com