-->

Breaking News

फिर महंगा हुआ सोना, चांदी...


वैश्विक तेजी और बढ़ी घरेलू मांग के कारण सोना गुरुवार को 340 रुपये मजबूत होकर दो महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 29890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 40 हजार रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को फिर से पार करने में सफल रही. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव जारी रहने से सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है. इसने इनके भाव को बल दिया है. इसके साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से इन्हें समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी मजबूत होकर 1278 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी 0.44 प्रतिशत चमककर 16.99 डॉलर प्रति औंस रही.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 340-340 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29890 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 29740 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे. यह सोने का सात जून के बाद का उच्चतम स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र में भी यह 200 रुपये तेज रहा था. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24500 रुपये पर टिकी रही.

चांदी भी 570 रुपये चमककर 40070 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 1195 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 38990 रुपये प्रति किलोग्राम रही. हालांकि, चांदी के सिक्के आज भी स्थिर रहे. सिक्का (लिवाल) 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा तथा सिक्का (बिकवाल) 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com