-->

Breaking News

स्वाइन फ्लू को लेकर CM शिवराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश

भोपाल। स्वाइन फ्लू के बढ़ते कहर को देखते हुए सीएम शिवराज ने बचाव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आज अधिकारियों से बैठक में उन्होंने कहा है कि  कि जनता को जागरूक करने के साथ साथ दवाइयां, उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्री की सभी जगह पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

आगे शिवराज ने कहा है कि स्वाइन फ्लू के लिए हर एक जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार रहे, वेंटीलेटर एवं टेमीफ्लू दवाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।जांच में देरी नहीं हो और त्वरित इलाज शुरू हो जाए। 

इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि निजी अस्पतालों को भी ताकीद किया जाये कि स्वाइन फ्लू की आशंका होने पर पूरी गंभीरता से इलाज शुरू किया जाये।आगे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को भी सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों के माध्यम से आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि साँस फूलने, गले में खराश के साथ बुखार हो, तो ये स्वाइन फ्लू हो सकता है। आपसे आग्रह है कि शीघ्र शासकीय अस्पताल पहुँचकर नि:शुल्क इलाज करायें। किसी भी प्रकार के बुखार के उतरने का इंतज़ार न करें, ये स्वाइन फ्लू भी हो सकता है। शीघ्र अस्पताल पहुँचे, इलाज करवायें।

सीएम चौहान ने डेंगू की जांच और इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com