नये भारत के निर्माण की PM की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में MP की अग्रणी भूमिका होगी
भोपाल। प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित कर खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजनों का कार्यक्रम किये गये। कार्यालय भवन पर रंग बिरंगी रोशनी कर स्वाधीनता दिवस मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशवासी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि नये भारत के निर्माण की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो कल्पना की है उसे मूत्र्त रूप देने में मध्यप्रदेश की जनता की अग्रणी भूमिका होगी। गरीबी, निरक्षरता, भ्रष्टाचार, आतंकवाद मुक्त भारत के लक्ष्य को पूर्ण करना है। स्वाधीनता दिवस हमारे लिये संकल्प दिवस है। सभी संकल्प लें कि जब हम स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ 2022 में मनायेंगे भारत नया भारत होगा जहाॅ दुख, दैन्य गरीबी, लाचारी, बीमारी का देश निकाला हो चुका होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने सभी कार्यकर्ताओं को मिष्ठान भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर श्री विजेश लूणावत, श्रीमती साधना सिंह, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री आलोक संजर, श्री लोकेन्द्र पाराशर, डॉ. दीपक विजयवर्गीय, श्री संजय गोविंद खौचे, डॉ. हितेष वाजपेयी, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्रीमती सीमा सिंह, श्री राहुल कोठारी, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री सुनिल पाण्डे, श्री शैलेन्द्र प्रधान, श्री कृष्णा गौर, श्री हिरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री ओम यादव, बिलकिस जहा, श्रीमती भावना सिंह, श्री किशन सूर्यवंशी, श्रीमती वंदना जाचक, श्री सुधीर जाचक, डॉ. सुनील राय, श्रीमती बृजुला सचान, श्री मोहित शुक्ला, श्री सचिन खरे, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री राकेश शर्मा, श्री अंशुल तिवारी, श्री एस.एस. उप्पल, श्री यशवंत सिंह दरबार, श्री आर.पी. श्रोती, श्री शिवराज डाबी, श्री विशाल राजौरिया, श्री भगत सिंह कुशवाह, श्री बसंत गुप्ता, श्री प्रवीण नापित, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री दुर्गेश केसरवानी, श्री रवीश चौहान, श्री अनीस खान, श्री सलीम कुरैशी, श्री तौफिक अहमद, श्री शिशिर बडकुल, श्री सरफराज, श्री सुनील चौहान, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री सुनील सोनी, श्री राहुल मिश्रा सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com