तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम मिले PM मोदी से
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
नई दिल्ली: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पन्नीरसेल्वम ने उनसे राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से राज्य के राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें के. पलनीस्वामी की अगुवाई में तमिलनाडु सरकार के रुख व राज्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी अगुवाई वाले व मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के नेतृत्व वाले गुट के विलय पर भी चर्चा हुई तो पन्नीरसेल्वम ने कहा, 'आप जो चाहें वो अटकल लगा सकते हैं."पन्नीरसेल्वम के साथ एआईएडीएमके के सांसद वी. मैत्रेयन भी थे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा, "लेकिन, यह कहना बेहद अनुचित होगा कि प्रधानमंत्री का दूसरी पार्टी के मामलों में दखल है.'
एआईएडीएमके के गुटों के विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे वह तमिलनाडु के लोगों के हित में होगा और पार्टी कैडर की सोच के अनुरूप होगा.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com