-->

Breaking News

11 वर्शीय नैनिहाल के आंखो से निकल रहे रूई एवं धागे डाॅक्टर भी नही बता पा रहे कौन सी है बीमारी परिजन ले रहे झाड-फुक का साहारा,गांव में मानसी को देखने उमड रही भीड

11 वर्शीय नैनिहाल के आंखो से निकल रहे रूई एवं धागे

डाॅक्टर भी नही बता पा रहे कौन सी है बीमारी

परिजन ले रहे झाड-फुक का साहारा,गांव में मानसी को देखने उमड रही भीड 

अनूपपुुर / कोतमा

अभी तक हम आप ने कपास के पेड से ही रूई निकलते देखा है लेकिन किसी इंसान के किसी आंग से रूई निकले तो क्या कहेगे, ऐसा ही मामला कोतमा से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खम्रौध के पचखुरा का है जहा पर 11 वर्शीय लडकी के आंखो से अपने आप ही रूई निकल रही है जिसे डाॅक्टर भी देख दंग रह गये, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचखुरा निवासी गेदलाल केवट की पुत्री मानसी केवट जो खम्रौध माध्यमिक षाला में कक्षा 6 की पडाई कर रही है जिसकी अंाखो से 24 अगस्त 2017 से अपने आप ही धागे एवं रूई निकलना षुरू हो गया जिसको देखकर परिजन अष्चार्यचाकित रह गये एक बात धीरे धीरे पूरे गांव में हवा ही तरह फैलने लगी गांव के कुछ लोगो ने इसे भूत प्रेत, देवी देवता का  नाम दे रहे और झाड फुक करवाने की सलाह दी जा रही है तो कोई डाॅक्टर की सलाह दे रहा है परिजनो ने अपनी नैनिहाल बेटी की हालत देखकर डाक्टर को ईलाज कराना उचित समझा परिजनो ने कोतमा में नगर विकास मंच  षिविर आयोजन पर मानसी को डाॅक्टर कुरैषी को दिखाया गया जहा डाॅक्टर भी यह देख कर हैरान रह गये डाॅक्टरो को कहना था इस तरह की घटना हमारे पास पहली बार आई है और इस बीमारी के बारे में आज तक हमने किसी किताब में पडा भी नही  डाक्टरो के द्वारा परिजनो को सलाह दी गई आप इसे महाकौषल चिकित्सालय पाडवनगर षहडोल में दिखवाये जिससे इस बीमारी का ईलाज सही रूप से  हो सके।
परिजनो ने बताया
मानसी की आखो से 24 अगस्त से दिन मे दिन में 30 से 40 बार रूई एवं धागे के छोडे-छोडे टुकडे निकालते रहे थे, आज उसकी आखो से दिन में 5 से 10 बार रूई एवं धागे के टुकडे निकल रहे है, समझ में नही आ रहा है कि हमारी बेटी का कौन सी बीमारी आंख में हो गई है ।
षिक्षक भी देख कर रह गये दंग
षासकीये माध्यमिक षाला खम्रौध में कक्षा 6 वी में पडने वाली मानसी केवट के आंखो से रूई एवं धागे निकलता देख कर अष्चार्यचाकित रह गये और स्कूल परिशर पर छात्रो की भीड उमड पडी और स्कुल के षिक्षको ने परिजनो को सलाह दी अच्छे डाॅक्टरो से मानसी का ईलाज कराये।
झाड-फुक से करा रहे ईलाज
मानसी के परिजन  अब डाॅक्टरो से ईलाज कराने के बजाये गांव में ही बाबा के चक्कर में पड कर अंधविष्वास के सहारे मानसी का ईलाज करा रहे है वही बाबा भी झाड-फुक कर मानसी के ठीक हो जाने के दावे कर रहा है लोगो का आज भी अंधविष्वास पर भरोसा बना हुआ है मानसी को जहा आंख के विशेषज्ञ से सलाह लेकर ईलाज कराने की जरूरत है किन्तु गांव पर आज भी अंधविष्वास का बढ चढ कर दिख रहा है। कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदस्थ डाॅक्टर कुरैषी ने मानसी का ईलाज षहडोल में कराने का सलाह देकर अपना पल्ला झाड लिया जबकी गम्भीर बीमारी को देखते हुये मानसी का ईलाज जिला चिकित्सलाय नेत्र विशेषज्ञ से लेकार कराना चाहिये जब इस संबंध में डाॅ, कुरैषी मीडिया द्वारा फोन पर चर्चा करने का प्रयास किया गया तो डाॅ, द्वारा फोन ही नही उठाया गया ऐसे ही लापरवाह डाक्टरो के वजह से लोगा की सही ईलाज नही हो पाता  स्वास्थ्य विभाग  स्वास्थ्य विभाग को ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा सुचना दी जा चुकी है षासन प्रषासन व स्वास्थ्य विभाग को मानसी की ईलाज पर ध्यान देना चाहिये।
इनका कहना है
आप मानसी केवट को डाॅक्टर कुरैषी से मिल कर जिला अस्पताल ले आये यही देखकर पता चलेगा की आंख से क्यो रूई धागे निकल रहे रहे, इस तरह की घटना मैने भी पहली बार सुनी है।   
आरपी श्रीवास्तव
सीएचएमओ अनूपपुर   

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com