ओडिशा में हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे
ओडिशा : देशभर में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इलाहाबाद के पास एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आने के बाद बुधवार तड़के ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां बुधवार सुबह 4 बजे मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा ओडिशा के नरगुंडी स्टेशन के पास हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. इस रेल दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गई.
Odisha: At around 4 am today 16 coaches of a goods train derailed near Nergundi station. Rail traffic affected. pic.twitter.com/SzMlB8XxqB— ANI (@ANI) 27 September 2017
गौरतलब है कि मंगलवार को भी इलाहाबाद के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. इलाहाबाद के पास मंगलवार को दुरंतो एक्सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महोबोधी एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गई. गनीमत यह रही कि इस गलती पर तुरंत किसी की नजर पड़ गई और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.
पिछले दिनों में कई रेलवे हादसों की बात सामने आ चुकी है. इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास 14 सितंबर को जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस का पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया था. इसके अलावा इस साल 7 सितंबर को शाक्तिपुंज एक्सप्रेस, 29 अगस्त को दुरंतो एक्सप्रेस, 19 अगस्त को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और 23 अगस्त को कैफियात एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई.
इससे पहले पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए थे और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
हाल के दिनों में हुए हैं रेल हादसे
शक्तिपुंज एक्सप्रेसः बीते 7 सितंबर को यूपी के सोनभद्र में ओबरा रेलवे स्टेशन के पास फफराकुंड में शक्तिपुंज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हावड़ा से जबलपुर जा रही इस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ था.
दुरंतो एक्सप्रेस हादसाः महाराष्ट्र में बीती 29 अगस्त को दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसाः 19 अगस्त को हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे.
कैफियात एक्सप्रेस हादसाः उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर दो ट्रेन हादसे हुए हैं. उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक चार दिन बाद 23 अगस्त को आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियात एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसे एक डंपर में ट्रेन टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोग घायल हुए थे.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com