-->

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन से सांसद गणेश सिंह ने की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन


सतना : विंध्य क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद गणेश सिंह रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्विनी लोहानी को ज्ञापन सौंपा। सांसद श्री सिंह ने जहां रीवा से मुम्बई के लिए नई गाड़ी चलाने की मांग की तो कुछ गाड़ियों के समय परिवर्तन व साफ-सफाई की भी मांग की। साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सतना आने का न्यौता भी दिया। मुख्य मांगों में रीवा-आनंद विहार तथा महाकौशल एक्सप्रेस के साफ-सफाई पर ध्यान देने, सुरक्षा एवं कोच परिवर्तन किए जाने, रीवा-इंदौर, रीवा-नागपुर गाड़ियों का समय परिवर्तन तथा नियमित करने, इटारसी पैसेंजर को पुन: चलाए जाने, घुनवारा में हाल्ट स्टेशन बनाने, जैतवारा में रीवा-आनंद विहार, अमदरा में सारनाथ एक्सप्रेस,  मझगवां  में कामायनी एक्सप्रेस, बगहाई में इंटरसिटी गाड़ी का स्टापेज दिए जाने, सतना जिले में मेमू कार शेड की स्थापना किए जाने की मांग की है। 

इसके अलावा उचेहरा, बिरहुली, बम्हौरी तथा खुटहा रेलवे फाटकों में अंडर ब्रिज/ ओवरब्रिज बनाए जाने, सतना रीवा से मुम्बई के लिए नई यात्री गाड़ी चलाए जाने, सतना माल गोदाम यार्ड को कैमा में स्थापित करने तथा जिले के सभी स्टेशनों में प्राथमिक सुविधाओं को बढ़ावा देने की बात की है। सांसद श्री सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री लोहानी ने स्वयं पश्चिम-मध्य रेलवे के अन्तर्गत सतना आने हेतु आश्वस्त किया है। बहुत जल्द ही उनके द्बारा यहां पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com