-->

Breaking News

जब टी20 विश्वकप जीत के बाद MS धोनी ने बच्चे को गिफ्ट किया अपना टी शर्ट

नई दिल्ली: 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर जश्न मनाया था इसके ठीक पांच साल बाद पहले टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिली ऐतिहासिक जीत पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जश्न मनाने के दौरान एक युवा प्रशंसक की मांग पर उन्होंने अपनी टी शर्ट उसे गिफ्ट कर दी.

जहां पूरी टीम जीत का जश्न मना रही थी वहीं माही उस समय एक बच्चे के साथ अपनी खुशी साझा कर रहे थे. इस दौरान धोनी ने न सिर्फ उस लड़के को टी शर्ट गिफ्ट की, बल्कि उसे जीत के इस जश्न में भी शामिल किया. धोनी के स्ट्रिपिंग एक्ट ने गांगुली की याद दिला दी थी, लेकिन माही का अंदाज काफी कूल दिखाई दिया था जबकि दादा काफी आक्रामक थे.

गौरतलब है कि भारत ने आज ही के दिन 10 साल पहले पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचा था और यहीं से भारतीय टी20 क्रिकेट के एक नए स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले टी20 क्रिकेट को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं था, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद उसने आईपीएल जैसी बड़ी लीग तक शुरू कर दी और बीसीसीआई ने सब किया फाइनल मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद. 

साउथ अफ्रीका के वॉन्डर्स मैदान पर आज ही के दिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा वर्ल्ड टी20 का खिताब अपने नाम किया था. साल 2007, 24 सितंबर को जोहन्सबर्ग में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर पहला वर्ल्ड टी20 मैच जीता था और इस ऐतिहासिक मैच में जीत के हीरो थे धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर जिन्होंने महज 54 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए शानदार 75 रन बनाकर टीम को 157/5 का मजबूत स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं रोहित शर्मा ने महज 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए थे. इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल को आउट कर भारत को शुरुआती कामयाबी दिलाई, जबकि इरफान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके.

शुरुआत में मैच एक तरफा नजर आ रहा था और भारत का पलड़ा भी भारी दिखाई दे रहा था लेकिन हरभजन सिंह के 17वें ओवर में तीन छक्के लगाकर मिसबाह ने पाकिस्तानी की उम्मीद जगा दी और मैच में आखिरी ओवर तक मिसबाह टिके रहे. मैच के आखरी पलों का वो रोमांचक और शानदार नजारा हर क्रिकेट फैंस को याद हो जिसमें शर्मा की गेंद पर मिसबाह ने फाइन लेग की ओर पैडल किया. इस शॉट के बाद गेंद हवा में गई और श्रीसंत ने फाइन लेग पर उसे कैच कर लिया. श्रीसंत के कैच लपकते ही टीम इंडिया सहित पूरा देश खुशी से झूम उठा था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com