-->

Breaking News

मनीष पांडेय का ये कैच देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक वन डे मैच में एक बार फि‍र से टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. एक समय बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 293 रनों पर रोकने में कामयाबी पाई. इसमें भारत के गेंदबाजों के अलावा फील्‍डरों का भी कमाल रहा. खासकर मनीष पांडे का बाउंड्री पर लिया गया कैच इस मैच का मुख्‍य आकर्षण बन गया. मनीष पांडे ने ये कैच 47वें ओवर की पांचवीं बॉल पर लिया. बुमराह ने हैंड्सकोंब को ये बॉल की. ऑफ स्‍टंप के बाहर फेंकी गई इस धीमी बॉल को हैंड्सकोंब ने लॉन्‍ग ऑफ पर ऊपर उठाकर मारा. सभी को लगा ये सिक्‍स होगा, लेकिन बाउंड्री पर मौजूद मनीष पांडेय ने इस असंभव से दिख रहे कैच को संभव कर दिखाया.

पांडेय ने बाउंड्री पर उछल कर बॉल पकड़ी, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया, इससे पहले कि उनके पैर बाउंड्री के पार जाते, मनीष ने बॉल हवा में उछाल दी. अब मनीष ने बाउंड्री के बाहर थे. लेकिन इससे पहले कि बॉल जमीन को छूती, मनीष ने मैदान में वापस आकर बॉल लपक ली.

कैच इतना मुश्‍किल था कि मैदान पर अंपायरों को इस फैसले को थर्ड अंपायर को देना पड़ा. लेकिन मनीष पांडेय ने इस कारनामे को इतनी खूबसूरती से अंजाम दिया कि थर्ड अंपायर ने भी हैंड्सकोंब को आउट ही करार दिया. हैंड्सकोंब ने 7 बॉल में 3 रन बनाए. इस तरह 276 रन पर ऑस्‍ट्रेलिया के छह विकेट गिर गए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com