-->

Breaking News

सौभाग्य योजना में मध्यप्रदेश के 25 लाख घर होंगे रोशन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित की गई सौभाग्य योजना के तहत मप्र के करीब 25 लाख घरों को बिजली मिलेगी। मप्र में लगभग डेढ़ करोड़ परिवार हैं, जिसमें से लगभग सवा करोड़ घरों तक बिजली पहुंच चुकी है।

मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी संजय शुक्ला के मुताबिक दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत परिभाषित प्रदेश के सभी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन करीब 20 से 25 लाख घरों तक बिजली पहुंचाना बाकी है।

दीनदयाल योजना के तहत 100 घर वाली जगह को गांव कहा गया है। इससे कम घर मजरे-टोले में गिने जाएंगे, इनमें से कई मजरे-टोले तक बिजली नहीं पहुंची है।

शुक्ला के मुताबिक घने जंगलों में स्थित सिर्फ 20 गांवों तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां नवकरणीय ऊर्जा की मदद से बिजली पहुंचाई जाएगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी के मुताबिक पश्चिम क्षेत्र में करीब साढ़े पांच लाख घरों तक बिजली नहीं पहुंच सकी है, इस योजना के तहत ये घर कवर किए जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com