-->

Breaking News

राज्य कराते प्रतियोगिता में अमलाई के खिलाड़ी विजयी

राज्य कराते प्रतियोगिता में अमलाई के खिलाड़ी विजयी
अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा।9425471320
दिनाँक 9-11 तक छिन्दवाड़ा में आयोजित विभागीय राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में पदक हासिल करने पर पूर्व क्षेत्र (शहडोल संभाग) के 16 खिलाड़ियों का चयन शालेय राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता इंदौर के लिए किया गया है जिनमें अनूपपुर जिले के अमलाई से 7 खिलाड़ी चयनित हुए हैं |
शा० उ० मा० वि० अमलाई से 5  खिलाड़ी - 1.पूजा प्रजापति पुत्री - भीमसेन प्रजापति (कक्षा-11वीं) - प्रथम स्थान ,2.रोशनी सिंह पुत्री - पूरन सिंह (कक्षा-9वीं) - द्वितीय स्थान ,3. शहवान खान पुत्र - मो० सफीक खान (कक्षा- 10वीं) - प्रथम स्थान ,4.रितिक नाई पुत्र - छोटेलाल नाई (कक्षा-9वीं) - प्रथम स्थान ,5.ओमनारायण त्रिपाठी पुत्र - कृष्णाजी त्रिपाठी (कक्षा-10वीं) - द्वितीय स्थान एवं शा०पू०मा०वि० अमलाई से 6 खिलाड़ी ,1.मनीषा बर्मन पुत्री- श्यामलाल बर्मन (कक्षा-8वीं) - प्रथम स्थान ,2.रणविजय प्रताप पासवान पुत्र- जयकुमार पासवान (कक्षा-6वीं) -प्रथम स्थान ,3. मनीष चौहान पुत्र -भुवन नायडू चौहान (कक्षा-8वीं)
,4.सतीष चौहान पुत्र -भुवन नायडू चौहान (कक्षा-8वीं) - द्वितीय स्थान,5.भारती बुनकर पुत्री - सुबोध बुनकर (कक्षा-7वीं) - प्रथम स्थान ,6.अभय कुमार टांडे पुत्र - रमेश टांडे (कक्षा-7वीं) - प्रथम स्थान प्राप्त किया ये सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक श्री किशोर कुमार साकेत ( जिला कराते प्रशिक्षक अनूपपुर व राष्ट्रीय रैफरी / जज) के मार्गदर्शन में सम्मिलित हुए थे |
सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन शालेय राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता इंदौर के लिए  हुआ है ये सभी खिलाड़ी 15-19 सितम्बर को प्रतियोगिता में शामिल होंगे |

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com