मुख्य मंत्री की घोषणा का बुढार विधुत मंडल के ए.ई.साहब उडा रहे धज्जियां ठेकेदारो को छोड गरीब जनता का फोन नही उठाते
मुख्य मंत्री की घोषणा का बुढार विधुत मंडल के ए.ई.साहब उडा रहे धज्जियां
ठेकेदारो को छोड गरीब जनता का फोन नही उठाते
प्रदेश के मुख्यमंत्री जहा जनता को 24घंटे बिजली देने का बाद करते नही
थकते जहां प्रदेश के मुखीया का सिधे फरमान है की हर हाला मे मै 24घंटे
बिजली दुगां इसमे कोई कटौती नही होगी अटल ज्योति योजना का शुरु की गयी पर
ये योजना सिर्फ और सिर्फ भाषणो एवं कागजो मे सिमट कर रह गई मैदानी हकीकत
कुछ और ही बयां करती है वही छेत्र के नेता जी को तो मानो कोई लेनादेना ही
नहीं है बही नेता जी लोग तो बस यही कहते हैं कि हमारी सरकार ने ये विकास
किया ये योजना चालु की है बांकी क्षेत्र की समस्या तो मानो क्षेत्रीय
नेताओं को दिखाई ही नहीं देती है!
बिजली फाल्ट है बना रहे
घंटो बंद रहती है बिजली जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से पूछा जाता है कि
क्यों बिजली बंद है तो सीधे रटारटाय जवाब जनता को मिलता है लाइन फॉल्ट था
अभी फाल्ट बना रहे हैं वहीं जहां एक ओर इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं
दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली से जनता बहुत परेशान मानो ऐसा लगता है कि
मुख्यमंत्री जी की 24 घंटा बिजली देने का वादा सिर्फ और सिर्फ वादा ही रह
गया 24 घंटे की जगह 4 घंटे भी मिलना मुश्किल पड़ रही है बिजली /
साहब का नही उठता फोन
जब
भी बिजली बंद होती है तो जब क्षेत्र के लोग बुढार में बैठे विद्युत मंडल
के ए. ई. श्री गुप्ता जी साहब को फोन लगाते हैं तो ए.ई. साहब जनता की
समस्या सुनना उचित नहीं समझते नहीं उठता है उनका फोन वही जब कोई ठेकेदार
फोन लगाएं तो तुरंत ए. ई. का फोन उठ जाता है वही बिजली के लिए क्षेत्रीय
ग्रामीण बेहद परेशान रहते हैं इन दिनों देखा जाए तो धनपुरी विद्युत मंडल
एवं बुढार मे बैठे ए. ई साहब कोई जिम्मेदार अधिकारी है जनता की समस्या
सुनना पसंद नहीं करते हैं जबकि प्रदेश के मुखिया बुढार में कार्यक्रम के
दौरान जनता से वादा किया था कि 24 घंटे लाइट दूंगा चुनाव हुआ वादा भूल गए
इन दिनों जमकर परेशान हो रही है क्षेत्रीय जनता प्रदेश के मुखीया ने जो
वादा किया जनता से उसकी बुठार विद्युत मंडल के आला अधिकारी ए. ई साहब उडा
रहे धज्जियां गरीब जनता परेशान बिजली के लिए /
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com