-->

कमिश्नर शर्मा ने जिले के कोतमा विकासखंड के सा.स्वा.केन्द्र, एनआरसी का किया निरीक्षण ग्राम बसखली में लगाई चैपाल


कमिश्नर शर्मा ने जिले के कोतमा विकासखंड के सा.स्वा.केन्द्र, एनआरसी का किया निरीक्षण

ग्राम बसखली में लगाई चैपाल

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
शहडोल संभाग के कमिश्नर बी.एम. शर्मा ने कोतमा के सामुदायिक स्वा. केन्द्र, पोषण आहार केन्द्र का निरीक्षण तथा जनपद पंचायत कोतमा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बसखली में चैपाल लगाकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत को जाना। कमिश्नर शर्मा के प्रवास के दौरान कलेक्टर अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस. चैधरी, उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग, एसडीएम कोतमा बी.डी. सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी डी.एस. राव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर शर्मा ने सामुदायिक स्वा. केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्यगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को साफ-सफाई, मरीजों का त्वरित ईलाज के साथ ही माॅनीटरिंग तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आपने कहा कि स्वास्थ्य अमला मरीजों के प्रति सजग रहकर कार्य करे तथा मरीजों के साथ सहृदयतापूर्वक वार्तालाप की जाय। आपने निर्देश के अनुरूप पालन सुनिश्चित न करने वाले अमले के प्रति कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। आपने मरीजों से ईलाज तथा प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर शर्मा ने एनआरसी का भी निरीक्षण किया। जहां 10 बिस्तर भर्ती कक्ष में 8 कुपोषित बच्चे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते मिले। आपने संबंधित बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। ग्राम गोहन्ड्रा निवासी श्रीमती अनीता ने कमिश्नर श्री शर्मा को बताया कि बच्चे को एनआरसी केन्द्र में भर्ती करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है, पहले की अपेक्षा बच्चे की तबियत में सुधार हुआ है। आपने एनआरसी की व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टि प्रगट की। कमिश्नर शर्मा ने ग्राम बसखली की ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की चैपाल लगाकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया। आपने मजदूरी भुगतान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य वितरण, पेंशन भुगतान, खसरा एवं बी-1 वितरण आदि के संबंध में ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com