प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को आत्मसात किया आईजीएनटीयू के छात्रों ने शिक्षकों और छात्रों के बीच प्रधानमंत्री के संबोधन का विश्वविद्यालय में प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को
आत्मसात किया आईजीएनटीयू के छात्रों ने
शिक्षकों और छात्रों के बीच प्रधानमंत्री के संबोधन का विश्वविद्यालय में प्रसारण
स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकामगो उद्बोधन की 125वीं वर्षगांठ पर कार्यक्र
अमरकटंक/ प्रदीप मिश्रा -8770089979प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत, नया भारत संबोधन के दौरान छात्र नेता सम्मेलन में किए गए आह्वानों से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्र काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत को मूर्त रूप देने की ठानी है। स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो उद्बोधन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्वविद्यालय में समारोह पूर्वक प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। मोदी के संबोधन का प्रसारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में ऑडिटोरियम में देखा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से विशेष प्रबंधन किए गए थे। संबोधन में श्री मोदी द्वारा विवेकानंद के सिद्धांतों और विचारों को वर्तमान चुनौतियों से जोड़कर बताने और देश को स्वच्छ बनाने के आह्वान को छात्रों ने सबसे अधिक पसंद किया। इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं की वैज्ञानिक व्याख्या और स्वयं की संस्कृति पर गौरव करके आत्म सम्मान की अनुभूति पाने को भी छात्रों ने काफी पसंद किया। संबोधन के बाद छात्रों ने प्रधानमंत्री के आह्वानों के अनुरूप कैंपस से लेकर अपने घर तक सघन स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद के उद्बोधन पर बनी फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय और परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डूनर ने जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से स्वयं के अंदर कौशल विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रो. नवीन शर्मा, प्रो. अभिलाषा सिंह, प्रो. संध्या गिहर, डॉ. एम.टी.वी, नागाराजू, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार राउत, डॉ. शिखा बनर्जी, देवी प्रसाद सिंह, डॉ. रमेश एम., डॉ. आर. हरी हरन, डॉ. मारिया, डॉ. विक्टर सेमसन, डॉ. अरूण कुमार आदि ने भाग लिया।
खबरें पढ़िए हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ| मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ का न्यूज़ Apps (Mp online news).लगातार फेसबुक में अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज क्लिक करें यहाँ एवं ट्विटर में भी फॉलो कर सकते है आप हमें क्लिक करें यहाँ
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com