बंटवारा के प्रकरण प्रत्येेक हल्केज में लक्ष्य के अनुरूप दर्ज हो : कलेक्टर
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अशोकनगर : जिले के प्रत्येकक पटवारी हल्के में बंटवारा के कम से कम 50 प्रकरण हेतु दर्ज हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह कार्य 25 सितम्ब र 2017 तक राजस्व अधिकारियों द्वारा पूर्ण कराया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर समस्त एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि जिले में बी-1 वाचन के दौरान प्राप्तट फौती नामांतरण, बटवारा, 59 के राजस्वस प्रकरणों का निराकरण समय से पूर्ण कराएं। साथ ही राजस्वत प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्चस प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंसने निर्देशित किया कि अल्प बर्षा के मद्देनजर होने वाले नुकसान का आकलन हेतु कृषि विभाग द्वारा सर्वे टीम गठित कर फसलों की फोटोग्राफी एवं वीडियोंग्राफी कराई जाए।
पेयजल की समस्यार से निजात पाना पहली प्राथमिकता
कलेक्टर जामोद ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्याक से निजात पाना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अल्पि वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने पानी की उपलब्धंता बनाए रखने हेतु नदी नालों से सिचाई पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टानप डेमो तथा नदियों में शटर लगाए जाने के निर्देश दिए।
बंटवारा संबंधी सूचना पंचायतों में चस्पाम कराए
कलेक्टनर श्री जामोद ने निर्देशित किया कि संयुक्तर खातेदारों के अविवादित बंटवारा के संबंध में प्रावधानों की सूचना की जानकारी सभी ग्राम पंचायतों में चस्पाध कराई जाए। उन्हों ने स्पाष्टट किया कि जिले में कोई भी अविवादित बंटवारा के प्रकरण लंबित नही। रहना चाहिए।
फसल कटाई प्रयोग सामने कराए
कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि राजस्वा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे नम्बीर के आधार पर क्षेत्रों में पहुंचकर फसल कटाई प्रयोग कराना सुनिश्चित करें। अशासकीय स्कूचलों का सघन निरीक्षण करें कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित मान्यतता प्राप्तस अशासकीय स्कूलों का विशेष अभियान अभियान चलाकर सघन रूप से निरीक्षण किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। उन्हों ने निर्देशित किया कि जांच दल बनाकर चारों विकासखण्डोंन में निर्धारित मापदण्डोंक के अनुसार अशासकीय स्कू लों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुधत की जाए।
स्वच्छता पर विशेष फोकस हो
उन्होंने समस्तक अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह अक्टू बर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया जाए। जिला अधिकारी नियमित रूप से ग्रामों में पहुंचकर शौचालय निर्माण कार्यों में प्रगति लाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि माह अक्टूौबर तक सम्पूकर्ण जिला खुले में शौच मुक्तं घोषित हो ऐसे सफल प्रयास किए जाए। उन्होंने नगरपालिका अशोकनगर को खुले में शौच मुक्तस होने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्तश होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कतरोलिया को साधुवाद दिया।
बैठक में सी.एम.हेल्पेलाइन, पी.जी.सेल, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में विस्तृरत समीक्षा कर आवश्यथ निर्देश दिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com