रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के हिटमैन के रूप में विख्यात रोहित शर्मा ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंद में 71 रन की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ 21.4 ओवर में 139 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को लगातार तीसरी वनडे सीरीज की ओर बढ़ा दिया।
रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके साथ ही उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 63 छक्के हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम था उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 छक्के जड़े थे। वहीं यह भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 छक्के जड़े थे। मैच से पहले रोहित इस सूची में 59 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर थे लेकिन दो दिग्गजों को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 212 छक्के जड़े हैं। वनडे में उनके नाम 132, टेस्ट में 25 और टी-20 क्रिकेट में 51 छक्के दर्ज हैं। इनमें से तकरीबन एक तिहाई छक्के किसी एक टीम के खिलाफ जड़ना भी रोचक बात है।
इंदौर में रोहित ने अपने एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड में सुधार भी किया। रोहित ने 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अपने करियर का सबसे तेज वनडे अर्धशतक भी पूरा किया। इससे पहले रोहित ने 43 गेंद में श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में पल्लेकल में वनडे करियर का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com