मंत्री नरोत्तम बोले- दतिया हवाई सेवा के जुड़ने से तेजी से आगे बढ़ेगा
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, दतिया
दतिया ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व का जिला है। यहां सभी धर्मों के तीर्थ स्थल व ऐतिहासिक इमारतें हैं। हवाई सेवा से जुड़ जाने से यहां पर्यटन, उद्योग व्यापार व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। यहां मां पीताम्बरा, जैन मंदिर सोनागिर, रतनगढ़ माता मंदिर, बालाजी उनाव में सूर्य मंदिर आदि महत्वपूर्ण स्थान हैं। उक्त बात प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में हवाई सेवा को शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने प्रभातम् कंपनी को हवाई सेवा शुरू करने के लिए धन्यवाद देते हुए पायलट कैप्टन गणेशराम, किरण कांबले तथा आॅपरेशन मैनेजर दिलीप सिंह का पुष्पहारों से स्वागत किया। डॉ. मिश्र ने हवाई सेवा के लिए मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान और राज्य शासन के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। प्रभातम् कंपनी का विमान प्रति शनिवार और सोमवार को सुबह इन्दौर से चलकर भोपाल होते हुए दतिया आएगा और शाम के समय दतिया से भोपाल होते हुए इन्दौर पहुंचेगा। वर्तमान में दो दिन की हवाई सेवा दतिया को मिली है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर प्रतिदिन किया जाएगा। हवाई सेवा से जुड़ जाने पर दतिया में पर्यटन के अलावा रोजगार के नए क्षेत्र भी खुलेंगे। टैक्सी और होटल व्यवसाय आदि को बल मिलेगा। नियमित हवाई सेवा का लाभ मिलने से देशी, विदेशी पर्यटक भी भोपाल-इन्दौर से सीधे हवाई मार्ग द्वारा दतिया पहुंच सकेंगे। हवाई सेवा शुभारंभ अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री के अलावा सर्व विक्रम सिंह बुंदेला, राधाकांत अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, विनय यादव, प्रशांत ढेंगुला, रामदास झस्या, गुड्डी साहू, रमेश नाहर, योगेश सक्सैना, विपिन गोस्वामी, बलदेव राज बल्लू, विजय झंडा गुरू सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com