शौंचालय जांच में जांच अधिकारियों की लापरवाही खुल कर आ रही सामने बगैर विडियोग्राफी व फर्जी पंचनामा हस्ताक्षर से कर रहे खानापूर्ति
शौंचालय जांच में जांच अधिकारियों की लापरवाही खुल कर आ रही सामने
बगैर विडियोग्राफी व फर्जी पंचनामा हस्ताक्षर से कर रहे खानापूर्ति
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979
संभाग का सबसे बडा शौंचालय घोटाला लगातार चर्चा में है वहीं अभी तक इस घोटाले की 2 बार जांच हो चुकी है जिसमें जांच अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी जिसमें पैसा लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया था जिले के ग्राम बरगवां की जनता ने इसका विरोध किया व जिला पंचायत में आन्दोलन करते हुए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला पंचायत सीईओ के.व्ही.एस चौधरी ने विडियोग्राफी जांच का आष्वासन दिया जिसमें 15 सदस्यों की टीम बनाई गई वहीं पूरे जांच के प्रभारी डीएस भदौरिया सहायक यंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ को बनाया गया जिसमें जनपद अनूपपुर कोतमा व पुष्पराजगढ के पंचा. सम. अधिकारी से लेकर सहा.वि.वि. अधिकारी से लेकर उपयंत्री तक जांच में शामिल है लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा एक बार फिर भ्रष्टाचारियों से मिलकर जांच में लीपापोती करने में जुट गये है पंचायतों में लम्बी मिटिंग के बाद जांच दल भ्रष्टाचारियों के साथ रवाना होती है वहीं षिकायत की हुए लोगो का कोई बात जांच दल व जांच अधिकारी नही सुन रहे है हितग्राहियों के उपस्थिति के बिना ही फर्जी दस्तख्त मार काम चलाया जा रहा है वहीं विडियोग्राफी जांच एक मजाक बन चुकी है यहां जांच अधिकारी फोटो खीचनें में कतरा रहे है लगातार घोटाले बाजों की टीम के साथ मिलकर जांच अधिकारी काम कर रहे है व बकायदा चाय नास्ता के साथ खुष होकर घोटाले बाजों पर मेहरबान हो रहे है वार्ड क्र. 3,4 में जांच अधिकारी से फोटो तक खीचते नही बन रहा है विडियों तो दूर की बात है वहीं बकायदा घोटाले बाजों के साथ समझाइस देते हुए अपना काम साध रहे है वार्ड क्र. 9,8 में जांच अधिकारी चोरी छुपे आकर जांच कर रहे है बकायदा पंचायत में मिटिंग लगती है और फैक्टरी के एक की सीटी के बाद जब घर से जिम्मेदार चले जाते है तब जाकर जांच अधिकारी अपना दल रवाना करते है वही इस जांच को हल्के में लेकर घोटाले बाजों का चाय नास्ता कर बकायदा पेट भर घोटाले बाजों का राह आसान करने में लग गये है जांच अधिकारी के साथ विष्कर्मा और कहार की जोडी बिना किसी पद में होने के बाद भी जांच में लीपापोती करने में लगे है ज्ञात हो कि यही जोडी द्वारा ही बरगवां के स्वच्छता मिषन को पलीता लगाया है और अब जांच में पलीता लगाने के लिए पूरा रूची लेते हुए बचने में लग गये है वहीं जांच अधिकारी भी इस मामले में पूरा रूची ले रहे है वार्ड क्र. 1 से 4 व 9,5 8,10 व 11, से लेकर 16 तक जांच में खिचडी पकते नजर आ रही है जो कि घोटाले बाज भी इसमें शामिल है।
पेन्षन व गरीबी रेखा से नाम हटाने मिल रही धमकी
बरगवां में शौंचालय घोटालें की जांच शुरू हो गई है वहीं कहार व विष्कर्मा की धमकी भी लोगो को मिलने लगी है वार्ड क्र. 8,9 की जनता ने बताया की हमें सही बोलने के लिए मना किया जा रहा है जिसमें साफ कहा जाता है कि अगर मुंह खोले तो राषन बंद करा देगें पेन्षन व गरीबी रेखा से नाम कटा देगें लगातार ग्रामीणों को घोटाले बाज धमकी दे रहे है व लोंगो में डर भय का महौल बना चुके है व हर हथकण्डे अपनाते हुए घोटाले बाज सरपंच सचिव के गुर्गे पूरे मामले से बचने का रास्ता ढूढ़ने में लग गये है जिसमें चोरी छिपे जांच अधिकारियों से मिटिंग करने में लग गये है ।
न्याय की आस में ग्रामीण
घोटाले से ग्रासित गांव की जनता अब न्याय की तलास में जुट गई है व जांच अधिकारियों की करतूतों को बता रही है लोगो का कहना है क्या सीईओ साहब का जांच मजाक तो नही है यहां हर व्यक्ति न्याय चाहता है लेकिन न्याय की मांग करने वाले से न्याय दूत जो भेजे गये वो दूत से भूत बन चुके है जो की जांच करते दिखाई नही दे रहे है बल्कि भूत बनकर घोटाले बाजों के साथ जनता को डरा रहे है व सच को छिपा रहे है अब गांव की जनता न्याय की आस में बैठी है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com