-->

Breaking News

नर्मदा महोत्सव के लिए अभी तक किसी ने नहीं दिया एक रुपया चंदा


जबलपुर : फंड के लिए तरस रहे नर्मदा महोत्सव के लिए अभी तक किसी विभाग ने एक रुपए चंदा नहीं दिया है। इससे हताश जबलपुर टूरिज्म एंड प्रमोशन काउंसिल (जेटीपीसी) एक बार फिर राज्य शासन के अधीन विभागों को पत्र जारी कर मदद की गुहार लगाने जा रहा है। इसके लिए जेटीपीसी विभागों को अपने स्टॉल लगाने की छूट देने का वादा कर आयोजन हेतु सहयोग राशि की मांग कर रहा है।  संस्कृति सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा पिछले साल सर्किट हाउस नंबर एक में किए गए वादे के बाद भी आज तक नहीं मिली राशि का नतीजा यह हो गया है कि जबलपुर का नर्मदा महोत्सव एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन से नर्मदा महोत्सव के लिए 25 लाख रुपए की राशि मांगी गई है जो कि नहीं मिली है। चूंकि हर साल लगभग फ्लॉप हो रहे नर्मदा महोत्सव की यह हालत देखते हुए आयोजन से जुड़ा प्रत्येक जानकार यह कह रहा है कि यदि हमारे यहां नेतृत्व मजबूत होता तो आयोजन की यह दशा नहीं होती।

दूसरे शहरों का दे रहे उदाहरण
खजुराहो, ग्वालियर, नोहटा महोत्सव के उदाहरण देकर कहीं जा रहीं बातों का लब्बो-लुआब यहीं निकल रहा है कि नर्मदा महोत्सव का श्रेय लूटने वाले यदि इसे शासन से राशि उपलब्ध करा सकें तो आयोजन की दशा और दिशा दोनों ही सुधर जाए। उल्लेखनीय है कि अभी तक प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं संचालनालय द्वारा कलाकार भेजे जाते हैं। इसमें लाखों रुपए भुगतान के बाद भी ऐसे चेहरे जबलपुर नहीं भेजे जा रहे हैं जिनके आकर्षण में नर्मदा महोत्सव में भीड़ जुट सके और आयोजन में चार चांद लग सकें।

जिला पंचायत बेचेगी खीर
नर्मदा महोत्सव में होने वाले खर्च की राशि निकालने जिला प्रशासन द्वारा एक नवाचार जरुर इस बार किया जा रहा है जिसमें शरद पूर्णिमा की खीर नर्मदा तट पर विक्रय की जाएगी। स:शुल्क वितरण की जाने वाली इस खीर के लिए जबलपुर टूरिज्म एंड प्रमोशन काउंसिल जिला पंचायत को जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com