पति-पत्नी पंडाल में करते रहे मां की पूजा, घर से चोर उड़ा ले गए लाखों के जेवर-नकदी
रीवा : नवरात्र पर मां दुर्गा की भक्ति में डूबे भक्तों के सूने घर चोरों के राडार पर आ गए हैं। मंगलवार शाम साढ़े 7 से 10 बजे के बीच चोरों ने सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की मुरलीधर कॉलोनी के सूने घर में जाली तोड़कर घुसे और 8 लाख रुपए के जेवर-नकदी उड़ा ले गए। इस दौरान मकान मालिक राजकुमार होतवानी अपनी पत्नी के साथ दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना करने गए थे। राजकुमार के मुताबिक चोर 20 तोला सोना और 2 लाख रुपए नकद ले गए हैं। जबकि शेष किसी सामान को हाथ नहीं लगाया। बताया गया है कि चोर घर की जाली तोड़कर अंदर घुसे और दरवाजे की कुण्डी तोड़कर कमरे में जा पहुंचे। जहां रखी आलमारी को तोड़ा और नकदी व जेवर ले गए।
नौकरानी पर जताया शक
नौकरानी पर जताया शक
पीड़ित राजकुमार होतवानी का दवा कारोबार है और वह बोदाबाग रोड में दवाई की दुकान चलाते हैं। घर में पति-पत्नी अकेले रहते हैं। 3 घंटे के अंदर जिस तरह से चोरी की घटना घटी है उससे पीड़ित परिवार को आशंका है कि इस चोरी के पीछे उनकी नौकरानी का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि घरेलू कामकाज के लिए चार दिन पहले ही उन्होंने एक नौकरानी रखी थी। वह तीन दिन तक लगातार घर में काम करने पहुंची जबकि चौथे दिन यानी कि घटना के दिन और रात वह काम करने नहीं आई।
एफएसएल और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा
एफएसएल और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा
चोरी होने की सूचना सिविल लाइंस थाने को पीड़ित परिवार ने रात लगभग 12 बजे सूचना दी। रात 1 बजे थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। जबकि दूसरे दिन सुबह सीएसपी भरत दुबे सहित अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की। इस बड़ी चोरी को खंगालने के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया लेकिन चोरी मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर पुलिस अभी जांच की राग अलाप रही है।
अपनी पत्नी के साथ रोज की तरह दुर्गा पंडाल में पूजा करने गया था। जब देर रात घर लौटा तो चोरी हो चुकी थी। चोरों ने पैसे और गोल्ड को ही हाथ लगाया है जबकि अन्य सामान सुरक्षित है। लगभग 8 से 9 लाख रुपए की चोरी हुई है।
अपनी पत्नी के साथ रोज की तरह दुर्गा पंडाल में पूजा करने गया था। जब देर रात घर लौटा तो चोरी हो चुकी थी। चोरों ने पैसे और गोल्ड को ही हाथ लगाया है जबकि अन्य सामान सुरक्षित है। लगभग 8 से 9 लाख रुपए की चोरी हुई है।
राजकुमार होतवानी, पीड़ित।
चोरी की शिकायत पर जांच की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वाड से भी जांच करवाई गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अरूण सोनी, थाना प्रभारी, सिविल लाइंस।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की मुरलीधर कॉलोनी की घटना
चोरी गए सामान में 20 तोला सोना और दो लाख नकद
चोरी की शिकायत पर जांच की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वाड से भी जांच करवाई गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अरूण सोनी, थाना प्रभारी, सिविल लाइंस।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की मुरलीधर कॉलोनी की घटना
चोरी गए सामान में 20 तोला सोना और दो लाख नकद
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com