-->

Breaking News

नंदकुमार चौहान का कांग्रेस पर पलट वार, कहा शिवराज के सामने कांग्रेस में कोई नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी 2018 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। तथा आम चुनाव से पहले राजनीतिक दल जीत की कसर नहीं छोड़ना चाहता। प्रमुख दल कांग्रेस एवं भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी है। बुधवार को महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को सिंधिया के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने मुंगावली पहुंचे वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि यदि सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाता है, तो उन्हें कोई एेतराज नहीं है। नाथ के बयान से आए प्रदेश की राजनीति में भूचाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुकाबले कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा शिवराजजी के नेतृत्व में चौथी बार भी सरकार बनाएगी।

भाजपा अध्यक्ष ने बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एकजुट होने पर कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सीएम पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा ये हमारा विषय नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज को आगामी चुनाव की कमान सौंपी है और तीर भी सौंपा है। लेकिन कांग्रेस के पास कोई भी ऐसा हथियार नहीं है जो इसका सामना कर सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com