-->

Breaking News

फसलों पर नजर रखने के कलेक्टर ने दिये निर्देश


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत

जल समस्या से निपटने हेतु अभी से तैयारी करने के भी कलेक्टर ने दिये  निर्देश 
गुना : कलेक्टर श्री राजेश जैन ने इस वर्ष अब तक हुई कम वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समय में पानी की समस्या से निपटने के लिए अभी से पूरी तैयारी करने की कार्यपालनयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हिदायत दी है। कलेक्टर ने यह हिदायत आज यहां सम्पन्न हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश बानखेडे एवं अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को हिदायत दी कि आपको अभी से पानी के लिए सजग रहना होगा । कलेक्टर ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर बोर कराये जाना हैं, वे ऐसे स्थानों पर कराए जाएं, जहां पानी की आवश्यकता हो तथा जहां पानी निकलने की संभावना हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बोर के लिए जितनी गहराई कराई जानी आवश्यक है, उतनी गहराई से कम गहराई नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने फसलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि वे फसलों पर सतत नजर रखें । कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से पूछा कि सोयाबीन एवं उडद की फसलें खराब तो नहीं हुई हैंै, उनकी स्थिति कैसी है ।  

कलेक्टर ने सीमाकंन का कार्य मशीन से कराने के अधीक्षक भू- अभिलेख को निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि हर तहसील मेंें कर्मचारी को फील्ड में भेजकर सीमांकन का कार्य कराया जाए । कलेक्टर ने राशन उपभोक्ताओं के कार्ड आधार से जुडवाने के कार्य में तेजी लाने के जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहां कि इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जाए । कलेक्टर ने लंबित अविवादित  एवं बटंबारे के प्रकरणों के निस्तारण का कार्य तत्परता से पूरा कराने के अनुविभागीय अधिकारियों  राजस्व को निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि राजस्व के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करना शासन की प्राथमिकता से शामिल है। इसलिए राजस्व विभाग के प्रकरणों का यथा समय निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्र में जिन व्यक्तियों के पास रहने को जमीन नहीं है, उनका पटवारियों से ग्रामवार  सर्वे कराया जाए। जो व्यक्ति भूमिहीन है, उन्हें पट्टे दिए जाएं। उन्हें मकान बनवाने हेतु भी सहायता दी जाए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश  दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में वी-वन पढकर सुनवाना सुनिश्चित किया जाए और वी-वन  के वितरण की स्थिति की जानकारी अपडेट कर रखी जाए । कलेक्टर ने ग्रामीण आजीविका मिशन के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि जिन स्वसहायता समूहों को लोन जरूरत है, उन्हें बैंकों से संपर्क कर जल्द लोन दिलवाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने भू-डाटा में  फसलों की एन्ट्री कराने के अधीक्षक भू अभिलेख को निर्देश दिए ।  






No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com