-->

Breaking News

नदी एवं संकल्प से सिद्धि अभियान पर सम्पूर्ण जिले में कार्यक्रम आयोजित


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में संकल्प से सिद्धि एवं नदी अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जन अभियान परिषद जिला इकाई के उपाध्यक्ष श्री जय मंडल सिंह यादव, प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय अशोकनगर श्री तरुण रस्तोगी ,अक्षर पीठ संस्था के श्री कुमार संभव, जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया, विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव व मेंटर एवं समाजसेवी श्रीमती रचना गुप्ता, श्रीमती नमृता नायक, श्रीमती मंजू सातव, श्री गौरव गोस्वामी, संदीप बोहरे सहित प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के छात्र एवं विस्तारक मौजूद थे। कार्यक्रम में जहां संकल्प सिद्धि को लेकर पांच प्रमुख विषयों की जानकारी विस्तार से दी गई। साथ ही नदी अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा संकल्प कराया गया एवं किट वितरण की गई। इसी प्रकार मुंगावली विकासखण्ड संकल्प से सिद्धि अभियान अंतर्गत ब्लाक मुगांवली में ब्लाक स्तरीय सम्मेलन का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री आर एस साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुगांवली, जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया, समाज सेवी श्री संतोष शर्मा, श्री राकेश चौबे जी के आतिथ्य में किया गया। अतिथियों व मेंटर ने सभी विषयों पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान रैली फार रिवर का विषय भी विस्तार से रखा गया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष सिंह ने गरीबी, गंदगी भ्रष्टाचार, आतंकवाद साम्प्रदायिकता, जातिवाद व नदियों के संरक्षण कार्य करने के लिए संकल्पित किया। समस्त प्रतिभागियों ने संकल्प लिया विशेषज्ञों द्वारा कल से अपने गाँव में कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में नदी किस तरह से सुरक्षित रहें इस विषय पर जानकारी दी गई।  साथ ही नदी अभियान के बारे में ग्राम में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी दी गई।  इसके अलावा सभी छात्रों एवं विस्तारको को किट वितरित की गई और गांव में कल से प्राणपण से लग जाने का आह्वान किया गया। चन्देरी विकासखण्ड संकल्प से सिद्धि अभियान अंतर्गत चंदेरी विकासखंड में  कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री नवीन तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदेरी, जिला महामंत्री श्री गोपाल कोली, जिला जन अभियान परिषद की इकाई के सदस्य और मंडल अध्यक्ष श्री  आलोक तिवारी, मंडी अध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य श्री दिनेश मिश्रा, मंडल मंत्री श्री संजीव मोदी मंडल उपाध्यक्ष श्री अभिषेक श्रोती, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री अंकित तिवारी सहित उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री मुनाफ अंसारी, जिला समन्वयक  शिवप्रताप सिंह भदोरिया, विकासखंड समन्वयक दीपक पटेरिया व समस्त मेंटर प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र तथा विस्तारक उपस्थित थे। इस दौरान रैली फार रिवर का विषय भी विस्तार से रखा गया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष सिंह ने गरीबी, गंदगी भ्रष्टाचार, आतंकवाद साम्प्रदायिकता, जातिवाद व नदियों के संरक्षण कार्य करने के लिए संकल्पित किया। कार्यक्रम में नदी किस तरह से सुरक्षित रहें इस विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही नदी अभियान के बारे में ग्राम में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी दी गई इसके अलावा सभी छात्रों एवं विस्तार को किट वितरित की गई और गांव में कल से प्राणपण से लग जाने का आह्वान किया गया। ईसागढ़ विकासखण्ड ईसागढ़ विकासखंड में संकल्प से सिद्धि एवं नदीम अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला जन अभियान परिषद के सदस्य श्री उमेश रघुवंशी, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया एवं मेंटर श्री ऋषि ओझा श्री सुनील राजपूत, श्री पवन केवट श्री रवि केवट सहित समस्त प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के छात्र एवं विस्तारक मौजूद थे। कार्यक्रम में नदी किस तरह से सुरक्षित रहें इस विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही नदी अभियान के बारे में ग्राम में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम अंतर्गत गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता एवं आतंकवाद विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई सभी छात्रों एवं विस्तार को किट वितरित की गई और गांव में कल से प्राणपण से लग जाने का आह्वान किया गया।




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com