-->

Breaking News

एस.ई.एम.पी.ई.बी. एवं ई.ई. आर.ई.एस. को जारी होगा नोटिस


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण का केस दर्ज कर अर्थदण्ड लगाने के एस.डी.एम. को निर्देश
गुना: कलेक्टर श्री राजेश जैन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन पर अर्थदण्ड लगाने के जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज यहां सम्पन्न हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भूमि पर जहां भी अतिक्रमण पाया जाए, वहां अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध केस दर्ज करने में तनिक भी बिलंब ना किया जाए। उन्होंने अब तक हुए सारे अतिक्रमणों के केस दर्ज करने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए ।  कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर यदि अतिक्रमण कर फसल लगा ली गई है, तो फसल कटने के पूर्व ही केस दर्ज किया जाना चाहिए। फसल कटने के बाद केस दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। 

कलेक्टर ने आज यहां समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री म0प्र0 विद्युत मण्डल एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपस्थित ना होने पर इसको गंभीरता से लेते हुए इन दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए। हालांकि सबा घंटा विलंब से अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल के प्रतिनिधि जब बैठक में उपस्थित हुए, तो कलेक्टर द्वारा उनसे विलंब का कारण पूछने पर वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। कलेक्टर ने खेतों में खड़ी फसलों की प्रविष्टि भू-अभिलेख में दर्ज कराने के अधीक्षक भू-अभिलेख एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को हिदायत दी कि वे सुनिश्चित करें कि गिरदावरी का कार्य मौके पर जाकर किया जाए। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को हिदायत दी कि वे पटवारियों के साथ गांवों में जाकर किसानों के साथ बैठकें करें। उन्होंने कहा कि किसानों को मोबाइल से जोड़ा जाए। कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग उचित रीति से कराने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि फसल की सही स्थिति का आंकलन हो सके। 

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों में से कम-से-कम 90 फीसद शिकायतों का निस्तारण जिला स्तर पर करना सुनिश्चित करें। यानि एल.वन पर ही शिकायतों को खत्म किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की शिकायतों का अनुविभागवार बैठकें लेकर एल-वन पर ही समाप्त कराने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मातृत्व सहायता योजना के लंबित प्रकरणों में तत्परता से हितग्राहियों को सहायता राशि देने के मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन दिनों चल रहे निर्वाचन के कार्य की रफ्तार बढ़ाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि कितनी फसल नुकसानी पर बीमाधारी किसान को कितनी बीमा राशि का भुगतान होगा, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि किसानी हल्कों में किसी तरह की गफलत पैदा ना हो सके।





खबरें पढ़िए हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ| मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ का न्यूज़ Apps (Mp online news).लगातार फेसबुक में अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज क्लिक करें यहाँ एवं ट्विटर में भी फॉलो कर सकते है आप हमें क्लिक करें यहाँ 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com