खिलौने बेचकर बंदूख दिखाना नहीं होगा बर्दाश्त : कमल शर्मा
राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान की बैठक में दिलाई गयी शपथ
बिरसिंहपुर-: स्थानीय सरस्वती विद्द्यालय के सभागार में राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान की बैठक आयोजित की गयी जिसमे सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमल शर्मा एवं अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य दिए जिसमे प्रमुख रूप से सतीश शर्मा , सीताशरण गौतम व श्रीमती राजकुमारी शुक्ला ने स्वदेशी अपनाओ का नारा बुलंद किया l मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलौने बेचकर बंदूख दिखाना चीनी सरकार की आदत हो गयी है जिसे हम भारतीय कतई बर्दाश्त नहीं करेगे स्वदेशी सुरक्षा के प्रति हम सच्चे भारतीय होने के नाते कटिबद्ध है साथ ही चीनी वस्तुओ का बहिष्कार कर देश को मजबूती प्रदान करने का प्रयत्न करेगे श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय समझौते का फायदा उठाते हुए हमारे देश की बाजारों में अपना घटिया माल भेजकर मोटी कमाई करने वाले चीनी माल का हम व्यापक विरोध करेगे बैठक के दौरान सतीश शर्मा ने चीन के कुचक्करों पर प्रहार करते हुए सभी प्रबुद्ध जनो से राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान में शामिल होने की अपील की साथ ही चीनी माल का बहिष्कार कर इसे गति प्रदान करने लोगो को जागरूक करने की बात कही l इस दौरान मुख्य वक्ता ने सभी लोगो से चीनी सामान बहिष्कार कर स्वदेशी सामान अपनाने की शपथ दिलाई मुख्य रूप से नगर के कई समाज सेवी संस्थाओ के प्रमुख मौजूद रहे जिनमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , विश्व हिन्दू परिषद , भारत स्वाभिमान मंच नगर प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता व महिला मंडल की बहने मुख्य रूप से उपस्थिति रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिनमे रामप्रताप सिंह जी , लक्ष्मीकान्त जी , केदार अग्रवाल , रामानुज गौतम , मुद्रिका प्रसाद शुक्ला , श्रीकांत शास्त्री , संतोष गुप्ता , मुकेश गौतम विश्व हिन्दू परिषद् अध्यक्ष , पंकज माली मठ मंदिर प्रमुख ,शिवम् त्रिपाठी खण्ड मंत्री , नीरज कुशवाहा , अनिल गुप्ता , नगर प्रस्फुटन समिति के रामकृष्ण नामदेव , लवकुश पाण्डेय , ब्रजेश पाण्डेय , विष्णु शर्मा , श्री दयाल सोनी , महिला मंडल की बहन रेखा मिश्रा , किरण पाण्डेय , निर्मला मिश्रा , अमिता कुशवाहा , देवकी चौरसिया , मुन्नी चौरसिया , अंजलि गौतम , शिवानी गुप्ता , स्नेह तिवारी , समेत सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थिति रहे ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com