केजरीवाल पर बरसे मेट्रो चीफ, कहा- दिखावे की राजनीति मत करो, किराया बढ़ना तय था
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी पर मेट्रो चीफ मंगू सिंह और 'आप' सरकार आमने-सामने आ गए हैं. गुरुवार शाम को किराया बढ़ाने के फैसले पर दिल्ली सरकार की तरफ से रोक लगा दी गई थी. इसके बाद मेट्रो चीफ मंगू सिंह ने कहा कि किराए में 10 अक्टूबर से होने वाली बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार दिखावे की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मेट्रो किराया वृद्धि पर जांच पूरी होने तक रोक लगाने के आदेश दिए हैं.
मेट्रो चीफ ने साफ कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि इस आदेश से किराया बढ़ाने का फैसला नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से किराया जरूर बढ़ेगा क्योंकि किराया निर्धारण समिति की सिफारिश मानना जरूरी है. इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा किराया बढ़ोतरी के फैसले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को कोई ठोस कदम उठाने के लिए कहा था.
इसके बाद कैलाश गहलोत ने डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह को खत लिखकर किराया बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी थी. गहलोत ने अपने पत्र में लिखा था कि दिल्ली सरकार किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ है. उन्होंने पत्र में कहा कि यह भी साफ नहीं है कि किराया बढ़ाने वाली कमिटी ने दिल्ली सरकार के पक्ष को तवज्जो दी है या नहीं. गहलोत ने पत्र में कहा कि डीएमआरसी द्वारा किराए में बढ़ोतरी की बात से पूरी दिल्ली के लोग परेशान होंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरे मामले की जांच करेगी.
ऐसे में दिल्ली सरकार ने मामले की पूरी जांच हो जाने तक किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को होल्ड पर रखा जाए. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो के किराये में प्रस्तावित वृद्धि को ‘जन विरोधी’ बताया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इसे लागू होने से रोकने के निर्देश दिए. इस साल मेट्रो के किराये में दूसरी बार वृद्धि की जा रही है. इससे पहले मई में किराया बढ़ाया गया था. 10 अक्टूबर से किराये में अधिकतम 10 रुपये की वृद्धि हो जाएगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com