-->

Breaking News

शिवसेना ने साधा निशाना कहा- मूलभूत सुविधाएं हैं नहीं- बात बुलेट ट्रेन की हो रही


मुंबई : मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत होने के बाद एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार के ऊपर निशाना साधा है. शिवसेना के विधायक अजय चौधरी ने कहा कि सरकार लोगों को स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रही है. लेकिन बात बुलेट ट्रेन की जा रही है. इससे पहले एलफिंस्टन स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल है.

बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. मुंबई में 10.20 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई. इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ रवींद्र भाकड़ ने जी न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि बारिश की वजह से स्टेशन पर सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी. उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. हादसे के कारण रेल सेवा प्रभावित हो गई है. हादसे की जगह पर पुलिस और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं, मौके पर बचाव कार्य जारी है. कुछ दिन पहले ही इस स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी स्टेशन कर दिया गया था.

एक चश्मदीद के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पाया. मुश्किल से 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मचने के बाद कई औरतें बेहोश हो गईं. आपको बता दें कि इस स्टेशन पर तीन फुटओवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिस पर हादसा हुआ.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com