भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माले रेड स्टार का जिला सम्मेलन सम्पन्न
-सरकार देशी-विदेशी कंपनियों को लूट व महंगाई बढ़ाने दे रही खुली छूट
अशोकनगर-भाकपा माले का जिला सम्मेलन रविवार को वेदांत भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि कॉमरेड बाबूलाल यादव एड. रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साथी कॉ. वहीद खान द्वारा की गई।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता कॉ. बाबूलाल यादव ने कहा कि 70 वर्षों की आजादी में देश के मेहनतकश किसान, मजदूर आज कर्ज तथा भुखमरी के शिकार हैं। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। तो मजदूर वेरोजगारी के कारण भूख के संकट से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम शासक वर्गीय पार्टिंयां देश को देशी-विदेशी कंपनियों को लूट व महंगाई बढ़ाने के लिये खुली छूट दे रहे हैं तथा किसानों की कर्ज माफी व नौजवानों को रोजगार देने की वजह देश में धर्म, जाति, साम्प्रदायिकता फैला रहे हैं।
सरकार कर रही झूठे विकास का नारा लगाकर जनता को गुमराह
सम्मेलन में कॉ. जगदीश यादव ने देश के मौजूदा हालातों पर बोलते हुए कहा कि आम पढ़े-लिखे नोजवान मानसिक तनाव के शिकार होकर आत्महत्याएं कर रहे हें तथा किसान कर्ज से मर रहें हैं मजदूर भुखमरी का शिकार हैं और प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकारें झूठे विकास के नारे लगाकर जनता को गुमराह करने पर तुली है एवं देश -विदेशी पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने वाली नीतियांं व काम कर रही हैं देश की इन हालातों पर पर्दा डालने के लिये ही वर्तमान में धर्म तथा जातिवाद का उग्र प्रचार किया जा रहा है। इस अवसर पर दो दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यकारिणी घोषित- सम्मेलन में एक 14 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सचिव कॉ. जगदीश यादव, उप सचिव कॉ. रहीश खान, कॉ. छोटू अहिरवार को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही कॉ. नीलम सिंह यादव, कॉ. वहीद खान, कॉ. शिशुपाल सिंह, कॉ. संजीत यादव, कॉ. अजय यादव, कॉ. सेवेंद्र यादव, कॉ. राजपाल प्रजापति, कॉ. जितेन्द्र यादव, कॉ. संदेश यादव, कॉ. दुर्गा परिहार, कॉ. भैयालाल लोधी, कॉ. रवि परिहार, कॉ. पप्पू शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन पर जनगीतों के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com