-->

Breaking News

रूठियाई रेलवे ट्रेक पर अब दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक इंजन


हरीश लोधी 
मक्सी : मक्सी से रूठियाई रेलवे ट्रेक पर अब इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेंगे। अभी इस ट्रेक पर डीजल के इंजन दौड़ते हैं। रेलवे सूत्र बताते हैं कि पश्चिम-मध्य रेलवे मक्सी-रूठियाई ट्रेक पर विजयपुर से मक्सी तक करीब 188 किमी ट्रेक के विद्युतीकरण के लिए तैयारी कर रहा है। इस पर करीब 141 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिम्मेदारों द्वारा जल्द ही काम शुरू होने की बात कही जा रही है। शाजापुर रेलवे स्टेशन "ई" श्रेणी का स्टेशन है। यहां पर सुविधाओं की खासी दरकार है। यहां से प्रतिदिन शाजापुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, बीना, नागदा सहित देहरादून, उत्तरप्रदेश, गुजरात आदि जगह आते-जाते हैं लेकिन ट्रेनों व यात्रियों की संख्या के मान से यहां सुविधाओं की कमी महसूस होती है। अन्य कमियों के साथ ही विद्युतीकरण की मांग भी हो रही है। देश में लगातार रेल नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही बुलेट ट्रेन को दौड़ाने के लिए तैयारियां है, वहीं अब तक क्षेत्र से निकली रेलवे लाइन विद्युतीकरण से मोहताज ही रही है, लेकिन अब यह कमी पूरी होने वाली है। अब तक क्षेत्र से गुजरने वाली बोगियों को लेकर चलने वाले डीजल इंजन का स्थान इलेक्ट्रिक इंजन ले लेंगे। इससे फायदा यह होगा कि इंजन बदलने का समय बचेगा और रेल नेटवर्क से सीधा संपर्क हो जाएगा।

पॉवर बदलने का झंझट होगा खत्म
जानकारी के अनुसार अभी तक जो ट्रेनें रतलाम, उज्जैन या इंदौर आदि रूट से होकर शाजापुर की ओर आती हैं वहां तक तो विद्युतीकरण लाइन होने से ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से आती हैं लेकिन इसके बाद यहां पर कर्मियों को डीजल इंजन लगाना पड़ता है। इसमें समय भी लगता है वहीं रेलकर्मियों को अतिरिक्त मशक्कत करना पड़ती है। विजयपुर के समीप भी रेल लाइन में इसी तरह की समस्या रहती है। ऐसे में अब लाइन का विद्युतीकरण होने से यह झंझट खत्म हो जाएगी। इस सबंध में पश्चिम मध्य रेल पीआरओ आईएम सिद्दकी का कहना है कि मक्सी-विजयपुर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण करना प्रस्तावित है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com