नई 2100 तो पुरानी 2971 तक बिक गई सोयाबीन की आवक बढी
हरीश लोधी
शाजापुर : क्षेत्र में जहां कई खेतों में सोयाबीन फसल खड़ी है तो दूसरी ओर कुछ जगह सोयाबीन कटाई व साफ-सफाई के बाद मंडियों तक आने लगी है। नई सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है लेकिन ज्यादा नमी वाली आ रही सोयाबीन के दाम 2100 रुपए तक लुढ़क गए, जबकि पुरानी अच्छी क्वॉलिटी की उपज 2971 रुपए तक बिक गई।
जिले में करीब ढाई लाख हेक्टेयर में सोयाबीन फसल की बुआई की गई है लेकिन इस बार पिछले सालों की अपेक्षाकृत सोयाबीन फसल पर आपदा के बादल कुछ ज्यादा ही मंडाराए। पहले तो बारिश की कई बार हुई खेंच का सामना कर चुकी सोयाबीन की सेहत गड़बड़ाई। वहीं कई जगह अफलन की भी शिकायतें आई है। तापमान बढ़ने के चलते फसल पर इल्लियों का भी प्रकोप रहा। अब मंडियों में सोयाबीन की नई फसल की आवक शुरू हुई है, वहां नमी के चलते फिलहाल भाव कम मिल रहे हैं।
सोयाबीन आवक व दाम
सोमवार को जब दो दिन के अवकाश के बाद मंडी खुली तो सोयाबीन की आवक 300 बोरी रही । इस तरह न्यूनतम व अधिकतमदाम के बीच का अंतर करीब 800 रुपए रहा। वहीं गेहूं की आवक भी 300 बोरी रही तथा दाम 1585 से 1800 रुपए क्विंटल रहे।
2 ट्रॉली वापस आई
सोमवार को मंडी में नए सोयाबीन की कछ ट्रॉलियां ऐसी भी आ गई थी जो बहुत ज्यादा नमी वाली थी। ऐसे में यह सोयबीन बिना बेचे ही किसान को लौटना पड़ा। व्यापारियों द्वारा किसान को सुखाकर फसल लाने के लिए कहा गया।
नवरात्रि में बढ़ेगी आवक
वर्तमान में अधिकांश जगह सोयाबीन फसल खेतों में ही खड़ी है। वहीं जिन किसानों ने फसल की कटाई कर ली है वह जरूर फसल मंडी में बेचने के लिए ला रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार श्राद्घ पक्ष के बाद नवरात्रि से आवक में इजाफा होने लगेगा। यह सीजन आगामी कई माह तक चलता रहेगा। इस दौरान आवक एक-एक दिन में हजार क्विंटल तक चली जाएगी।
25 फीसद से ज्यादा नमी
सोयाबीन के दाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय होते हैं। दाम पर डीओसी की मांग का प्रभाव रहता है। मंडी में 25 फीसद तक नमी वाली सोयाबीन की आवक हो रही है। ज्यादा नमी वाली सोयाबीन के भाव क्वॉलिटी के अनुसार रहे। जबकि कम नमी व सूखी सोयाबीन की अधिकांश बोरियां 2800 से 2971 रुपए में व्यापारियों ने खरीदी।
-इंदर राठौर, अध्यक्ष मंडी व्यापारी संघ शाजापुर

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com