-->

Breaking News

स्वास्थ्य एवं कुपोषित मुक्त समाज हेतु गंभीर होकर कार्य करें : कलेक्टर


स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त समीक्षा सम्पसन्नि

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के मैदानी क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनी पूर्ण मनोयोग के साथ स्वास्थ्य एवं कुपोषण से मुक्त समाज बनाने के प्रति गंभीर होकर कार्य करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा बुधवार को स्था्नीय नेहरू महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.सरल, मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा गंगेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. फूंकवाल, बी.एम.ओ.शाढौरा श्री .व्ही  के शर्मा, जिला समन्वियक स्वंच्छब भारत मिशन श्रीमति सरिता बंसल, परियोजना अधिकारी श्रीमति सुधारानी शर्मा, महिला पर्यवेक्षक, ए.एन.एम., महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं खानपान पर विषेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सभी आवश्यएक उपाय किये जाएं। शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किशोरी बालिका को आयरन की गोलियां खिलाई जाएं। उन्होंने स्वच्छता, कुपोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जन जागृति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन लिए जाने तथा महिलाओं का टीकाकरण शत् प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती माताओं की देखरेख करने तथा समय पर अस्पताल ले जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे टीम के साथ पूर्ण मनोयोग के साथ स्वास्थ्य सेवाएं दें, जिससे स्वस्थ समाज की कल्पना साकार की जा सके। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंतने कहा कि आंगनवाडी शासकीय भवनों में लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनवाडी केन्द्र नियमित रूप से संचालित हो। आंगनवाडी केन्द्र समय से खुले एवं समय पर बंद हो यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होनें निर्देशित किया कि आंगनवाडी में बच्चों को नियमित रूप से मीनू अनुसार पोषण आहार दिया जाए। उन्होंिने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अपने क्षेत्रान्तकर्गत ग्राम को खुले में शौच मुक्ति हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोगों को स्वेच्छ्ता का संदेश दिया जाए। जिससे लोग स्वहच्छ्ता के प्रति जागरूक हो जिससे जिले को जल्दे से जल्दस खुले में शौच मुक्त  किया जाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com