राज ठाकरे का खुलासा - भारत में अंतिम सांस लेने के लिए 'जुगाड़' लगा रहा दाऊद
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने की कोशिश कर रहा है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है. वहीं केंद्र सरकार उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहती है. राज ठाकरे ने यह बात अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लॉन्च के दौरान के लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'दाऊद अब विकलांग हो गया है. वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है. सरकार उसे आम चुनाव से पहले लाएगी और उसका श्रेय लेने की कोशिश करेगी. मैं कोई मजाक नहीं कर रहा है बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे.' उन्होंने कहा, 'जब वह भारत लौटने को राजी हो जाएगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढोरा पीटेगी. यह भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा.'
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों का आरोपी है और उस घटना के बाद से वह भारत छोड़कर फरार हो गया था. अब वह पाकिस्तान में छुपा हुई है और भारत की एजेंसियां काफी सालों से पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. पिछले ही हफ्ते ही लंदन में जब दाऊद की प्रॉपर्डी सील किए जाने के मामले में जब केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि 'बहुत कुछ हो रहा है. हम सिर्फ दाऊद के बारे में ही नहीं बात करेंगे. हम किसी भी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं.Dawood Ibrahim wishes to come back to India&is negotiating with the central govt over it: Maharashtra Navnirman Sena President Raj Thackeray pic.twitter.com/upKmDx36el— ANI (@ANI) September 21, 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com