राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नई दिल्ली: मोदी सरकार का चौंकाने वाला मंत्रिमंडल विस्तार आज सुबह 10.30 बजे होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने करीब-करीब संभावित नामों पर मुहर लगा दी है। देर रात तक चले मंथन के बीच जो तस्वीर साफ हो पाई थी, उसके मुताबिक 9 लोगों को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। यानी कि मोदी के नवरत्नों का फैसला हो चुका है। आज राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इन 9 नामों में यूपी और बिहार से 2-2 नेता तथा केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे। अब तक तय किए गए नामों में से 2 आई.ए.एस., 1 आई.पी.एस. और 1 आर.एफ.एस. रह चुके हैं।
अपडेट्स
- 1974 बैच के आईएफएस अधिकारी हरदीप सिंह पुरी ने भी आज राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. 65 साल के पुरी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. पुरी यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि रह चुके है.
- आरके सिंह ने भी आज मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. बिहार के आरा के सांसद आरके सिंह को सुपर कॉप के रूप में जाना जाता है. आरके सिंह पूर्व आईपीएस अधिकारी है. वह भारत के गृह सचिव रहे है.
- अनंत कुमार हेगड़े ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. 49 साल के हेगड़े कर्नाटक से बीजेपी के सांसद है.
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. 63 साल के वीरेंद्र कुमार बीजेपी में दलित नेता के रूप में जाने जाते है.
- शिव प्रसाद शुक्ल के बाद बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
- राज्य मंत्री के रूप में सबसे पहले शपथ लेने वालों में शिव प्रसाद शुक्ल ने शपथ ली. शिव प्रसाद शुक्ल यूपी से राज्य सभा सदस्य है.
- कैबिनेट में प्रोमोशन पाने वाले मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद राज्य मंत्री के रूप में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ.
- मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्तार अब्बास नकवी इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में कार्यरत थे.
- निर्मला सीतरमण ने भी आज मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले निर्मला सीतारमण उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का कामकाज देख रहीं थीं.
- धर्मेंद्र प्रधान के बाद पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पीयूष गोयल इससे पहले उर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे.
- सबसे पहले धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम मंत्री (स्वतंत्र) के रूप में मोदी कैबिनेट में काम कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने धर्मेंद्र प्रधान के काम को देखते हुए उन्हें प्रमोट किया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण के कुछ देर पहले अशोक हॉल पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह बैठे.
- राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की. आज होने वाले शपथ ग्रहण के लिए बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू को न्योता नहीं मिला है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी सहयोगी शिवसेना ने भी शपथ ग्रहण में समारोह में दूरी बनाई हुई है.
-केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
-आर.के. सिंह
-सत्यपाल सिंह
-हरदीप पुरी
- अलफांसो कन्नाथनम
-शिव प्रताप शुक्ला
-अश्विनी कुमार चौबे
-अनंत हेगड़े
-वीरेन्द्र कुमार
गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं। यह सभी पहली बार मंत्री बनेंगे।
ये भी शामिल हो सकते हैं कैबिनेट
निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान व पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अहम जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं। उधर, इस्तीफा देने वालों में आज लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र का भी नाम शामिल हो गया। शिवसेना तथा जद (यू) को लेकर अभी पेंच फंसा दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों का नाम फाइनल हो गया है, उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर से फोन भी पहुंच गया है। पी.एम. ने सभी को घर पर बुलाया है। वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने एक ट्वीट में कहा कि रविवार 3 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में केन्द्र सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
गीते के बदले दूसरा चेहरा देने को कह सकते हैं मोदी
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री शिवसेना के एकमात्र मंत्री अनंत गीते के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और शिवसेना को गीते के बदले दूसरा चेहरा देने को कहा जा सकता है। पिछली बार भी शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई का पत्ता आखिरी समय में कट गया था।
नीतीश बोले-नहीं मिला न्यौता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि उन्हें अब तक सरकार में शामिल होने का न्यौता नहीं मिला है। प्रस्ताव आने के बाद विचार किया जाएगा। जे.डी.यू. के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारे सांसद दिल्ली में हैं। सरकार में शामिल होने को लेकर पार्टी में कोई विवाद नहीं है लेकिन इस संबंध में अब तक कोई संवाद नहीं किया गया है।
WATCH: Oath taking ceremony from President House #cabinetreshuffle https://t.co/ebUSay9IGC— ANI (@ANI) 3 September 2017
Gajendra Singh Shekhawat takes oath as Minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/o4ZEZkKrYA— ANI (@ANI) 3 September 2017
Hardeep Singh Puri takes oath as minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/RdH9zm2dtl— ANI (@ANI) 3 September 2017
RK Singh takes oath as minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/tYcNR4o42w— ANI (@ANI) 3 September 2017
Anant Kumar Hegde takes oath as minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/nzn0rhPFo4— ANI (@ANI) 3 September 2017
Virendra Kumar takes oath as minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/Kc2vxdkZQS— ANI (@ANI) 3 September 2017
Shiv Pratap Shukla takes oath as Minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/XhA5iP3DHC— ANI (@ANI) 3 September 2017
Ashwini Kumar Choubey takes oath as minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/4Y3Em3wJtq— ANI (@ANI) 3 September 2017
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi takes oath #cabinetreshuffle pic.twitter.com/YnMrIZuCfk— ANI (@ANI) 3 September 2017
Union Minister Nirmala Sitharaman takes oath #cabinetreshuffle pic.twitter.com/6acB2Dpe3e— ANI (@ANI) 3 September 2017
PM Modi and Amit Shah at oath taking ceremony in Rashtrapati Bhawan #cabinetreshuffle pic.twitter.com/srLAy6gpg6— ANI (@ANI) 3 September 2017
Union Minister Piyush Goyal takes oath #cabinetreshuffle pic.twitter.com/Ttrp3E2FnH— ANI (@ANI) 3 September 2017
President Ram Nath Kovind at the oath taking ceremony #cabinetreshuffle pic.twitter.com/DW5wtoa3np— ANI (@ANI) 3 September 2017
Alphons Kannanthanam takes oath as Minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/Lp6lskVTNA— ANI (@ANI) September 3, 2017
Satya Pal Singh takes oath as Minister #cabinetreshuffle pic.twitter.com/CNip2QNctW— ANI (@ANI) September 3, 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com