-->

Breaking News

मां दुर्गा का सजा भव्य दरबार


ब्यूरो रिपोर्ट रीवा /जवा

एमपी ऑनलाइन संवाददाता राहुल तिवारी की रिपोर्ट
जवा बाजार मे गढ़ी रोड पर आदिशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया है। यह दरबार बीते कई वर्षो से हर साल सजाया जाता है। इस दरबार में सुबह से लेकर देर शाम तक मां के भक्तों का तांता लगा रहता है।

दरबार की सजावट, बिजली का खर्च उत्साही नवयुवकों द्वारा आपसी सहयोग से किया जाता है।यहाँ नवरात्रि में पंचमी के दिन भव्य रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमे दूर दूर से कलाकारों को बुलाया जाता है और भरी भीड़ मातृ रंग भक्ति रंग में रंग जाता है। इस दरबार में मां की प्रतिमा की स्थापना प्रतिपदा को की जाती है। दशमी के दिन मूर्तियों का विसर्जन जवा से होकर गुजरने वाली टमस नदी के सितलहा घाट पर किया जाता है।


माँ दुर्गा का पंडाल 5 फिट ऊँचे स्थान पर किया जाता है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वेदियां सजाकार की जाती है। 

माँ के भक्तजन कहते है कि मां के दरबार के लिए लोग श्रद्धा भाव से दान करते हैं।
आदिशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति नवयुवको की समिति है इसमें संदीप मिश्रा,राकेश मिश्रा,लाला गुप्ता,सोनू गुप्ता,अजय गुप्ता,टिंकू मिश्रा,छेदीलाल गुप्ता,अजीत पांडेय लाला,मोनू खान,मनीष मिश्रा,संजय मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,पंकज मिश्रा,मुनी मिश्रा सहित लगभग दो दर्जन लोगो की मण्डली है जो भक्ति भाव से मातृ कृपा से पूण्य कार्य में लग्न रहती है।



दशहरा में संपूर्ण प्रकार से सहयोग
आदिशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति जवा में होने वाले भव्य दशहरे में अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान करती है समिति के लोग ऐसे सामाजिक कार्यो में अन्य लोगो से कही ज्यादा अपना योगदान जन हित कार्यो में देते है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com