INDvAUS: भारत ने जीता दूसरा वनडे, ODI रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडिया
कोलकाता : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हराया। 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है। इस मैच के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने वनडे करियर की पहली हैट्रीक ली। वहीं कप्तान कोहली शतक बनाने से चूके।
ओपनर रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के आउट होने के बाद कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला। लेकिन रहाणे 55 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं कोहली शानदार शतक बनाने से चूके। कोहली 92 रन बनाकर कॉल्टर नाइल की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले मनीष पांडे 3 और केदार जाधव 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद महेन्द्र सिंह धौनी बैटिंग के लिए आए, लेकिन वो भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। माही के बाद हार्दिका पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने स्कोर बोर्ड को धीरे- धीरे आगे बढ़ाया। लेकिन भुवी 20 और पांड्या 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कुलदीप यादव भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अंत में जसप्रीत बुमराह 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलिंग करते हुए नाथन कूल्टर नाइल ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं केन रिचर्डसन ने भी 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट चटकाये। पैट कमिंस ने किफायती बॉलिंग करते हुए 10 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया और 1 मेडन ओवर भी निकाला। इसके अलावा एस्टन एगर को 1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और कार्टराइट ने पारी की शुरूआत की। लेकिन कार्टराइट महज 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। वहीं वार्नर भी 1 रन बनाकर भुवी की गेंद का शिकार हुए। वार्नर के बाद ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। टीम का चौथा विकेट मैक्सवेल के रूप में गिरा। उन्हें धौनी ने फुर्ती दिखाते हुए स्टम्प आउट किया।
मैक्सवेल के बाद स्मिथ 59 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर आउट हुए। वहीं मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस कुलदीप यादव की हैट्रिक का शिकार हुए। कुलदीप ने इन बल्लेबाजों को 34वें ओवर में आउट किया। टीम का 9वां विकेट कुल्टर नाइल के रूप में गिरा। नाइल 8 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हुए। इनके बाद रिचर्डसन बिना खाता पवेलियन लौटे और अंत में मार्कस स्टोयनिस 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने वनडे करियर की पहली हैट्रिक ली। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी बेहरीन बॉलिंग करते हुए 6.1 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका। यजुवेन्द्र चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट झटके और पांड्या ने भी 10 ओवरों में 56 रन देकर 2 विकेट झटके। बुमराह ने 7 ओवरों में 39 रन दिए।
ये थी प्लेइंग इलेवन -
भारतः
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कैप्टन), मनीष पांडे, केदार जादव, एम एस धौनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मार्कस स्टॉयनिस, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स, केन रिचर्ड्सन।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com