-->

Breaking News

मंत्री पटवा के क्षेत्र में पर्यटन स्थलों के बदतर हैं हालात, कैसे मिला अवार्ड : सुभाष पटेल

भोपाल : मध्यप्रदेश शासन में संस्कृति पर्यटन मंत्री एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र पटवा को राष्ट्रपति द्वारा 'हॉल ऑफ फेम' का राष्ट्रीय अवार्ड देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंत्री सुरेंद्र पटवा को दिया गया | पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता सुभाष पटेल ने पलटवार किया है।

बगैर जमीनी हकीकत देख केसे मिल जाता है अवार्ड: सुभाष पटेल

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुभाष पटेल ने पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा को अवार्ड मिलने के बाद पलटवार किया है यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुभाष पटेल का कहना है कि मीडिया के द्वारा जानकारी मिली की राष्ट्रपति द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में हॉल ऑफ फेम का अवार्ड मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र पटवा को दिया गया है सुभाष पटेल का का कहना है की मध्यप्रदेश को लगातार पर्यटन के क्षेत्र में कई सारे इनाम और अवार्ड मिलते हैं मंत्री को अवार्ड देने के लिए सह सम्मान बुलाया जाता है और फिर उन अवार्डों को लेने मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा पहुंच जाते हैं सुभाष पटेल का यह भी कहना है कि मंत्री पटवा विश्व धरोहर प्राचीन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं और मैं भी उसी भोजपुर का एक छोटा सा व्यक्ति हूं आपको बता दूं मंत्री सुरेंद्र पटवा जी मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंच जाते हैं पर उनको अवार्ड लेते समय एक बार भी भोजपुर भीमबेटिका आशापुरी की याद नहीं आती क्या यह सब भी पर्यटन स्थल हैं यहां पर शुद्ध पेयजल एवं शौचालय जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं तक नहीं इतना ही नहीं पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो रही हैं पर्यटन स्थल तक जाने की सड़कें बगैर जमीनी हकीकत को देखें कैसे मध्यप्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बार-बार अवार्ड मिल जाता है जमीनी स्तर पर यथास्थिति क्यों नहीं देखी जाती अवार्ड देने से पहले हकीकत जानना भी जरूरी कि वास्तव में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को अवार्ड देने लायक स्थिति है कि नहीं प्रशासनिक अधिकारियों के दिए हुए आंकड़ों पर अवार्ड मिलने का यह सारा खेल चल रहा है मैं मध्यप्रदेश को अवार्ड मिलने के विरोध में नहीं हूं लेकिन क्या मंत्री पटवा जी हमने सच में मध्यप्रदेश मैं पर्यटन के क्षेत्र में काम किया है क्या ।

यह था हाल ऑफ फेम का मंत्री सुरेंद्र पटवा को अवार्ड मिलने का मामला

पर्यटन के क्षेत्र में पिछले 3 साल से मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म स्टेट का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर रहा है। इस उपलक्ष्य में मप्र पर्यटन विभाग को बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हॉल ऑफ फेम अवार्ड (Hall of Fame Award) से नवाज़ा गया। विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं पर्यटन सचिव हरिरंजन राव को यह अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड के रूप में ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र दिया गया। इस मौके पर केन्द्रीय पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री केजे अलफोंस भी मौजूद थे।

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेश को एक बार फिर एक साथ 10 राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए है। नेशनल अवार्ड वितरण समारोह में मध्यप्रदेश में आयोजित ‘जल-महोत्सव हनुवंतिया को मोस्ट इनोवेटिव टूरिस्ट प्रोडक्ट’ और मध्यप्रदेश टूरिज्म को बेस्ट स्टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्म का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ। ‘चंदेरी को बेस्ट हेरिटेज सिटी’, खरगौन को सिविक मैनेजमेंट ऑफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऑफ इंडिया का, उज्जैन रेलवे स्टेशन को टूरिस्ट फ्रेंडली रेलवे स्टेशन और इंग्लिश कॉफी टेबल बुक को एक्सिलेंस इन पब्लिशिंग का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com