-->

Breaking News

झांकियों में भजन गाते रहे कैलाश, निहारते रहे दर्शक


इंदौर। अनंत चर्तुदशी का चल समारोह मंगलवार रात पूरी शान के साथ शहर की सड़कों पर निकला। 30 से अधिक नयनाभिराम झिलमिलाती झांकियों को देखने के लिए लाखों लोग देर रात तक जागते रहे, जिससे यह अहसास हो गया कि आठ दशक पुरानी इस परंपरा का जलवा आज भी कायम है।

अनंत चर्तुदशी चल समारोह की शुरूआत शाम साढ़े छह बजे श्रम शिविर तिराहे से हुई। जहां सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन कलेक्टर ओर महापौर सहित अन्य अधिकारियों ने किया। पूजा-अर्चना के बाद चल समारोह का आगाज हुआ। सबसे आगे खजराना गणेश मंदिर की झांकी थी। फिर इंदौर विकास प्राधिकरण, होप टेक्सटाइल (भंडारी मिल), नगर निगम, सांईनाथ सेवा समिति, नंदानगर सहकारी साख समिति, जैन समाज सामाजिक संगठन और जय हरसिद्धि मां सेवा समिति सहित 30 से अधिक झांकियों का कारवां जब शहर की सड़को से गुजरा तो उसे निहारने के लिए लाखों आंखे टकटकी लगाए रही।

इन झांकियों में शामिल कनकेश्वरी इन्फोटेक नंदानगर की झांकी पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ भजन गाते चल रहे थे। धार्मिक, सामाजिक, खेल, देशभक्ति, बेटी बचाओ और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कलाकारों ने झांकियों के माध्यम से बेहतर संदेश देने की कोशिश की। वहीं इन झांकियों के साथ इनके अखाड़े भी चलते नजर आए। अखाड़ों के पहलवान पूरे चल समारोह में अपने शस्त्र कला के प्रदर्शन से लोगों की वाहवाही बटोरते रहे।

शाम साढ़े छहः बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला अलसुबह 7 बजे तक लगातार जारी रहा, जिसे देखने के लिए लोग सड़कों मकानों-दुकानों की गैलरी और घरों की छत पर झांकियों का इंतजार करते नजर आए।

इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ ही तीसरी आंख ने भी सुरक्षा की खूब जिम्मेदारी निभायी। पुरे झांकी मार्ग पर तैनात अधिकारियों को कलेक्टर और डीआईजी व्यवस्था के निर्देश दे रहे थे।

दोनों वरिष्ठ अधिकारी अस्थाई कण्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी करते रहे। पूरे झांकी मार्ग पर निगरानी रखने में सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित हुए।

साथ ही नगर सुरक्षा समिति, ट्रैफिक वार्डन, एनसीसी और अन्य संगठनों के लोगों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चल समारोह के दौरान हंगामा करने वाले, नशे में हुड़दंग करने वाले और लड़कियों से छेडछाड़ करने वाले कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com