-->

Breaking News

नोटबंदी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर CM शिवराज की एक 'भांजी'


बैतूल। आठ नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी को भले ही 10 माह बीत गए हों। लेकिन इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है। इसी नोटबन्दी का शिकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक 'भांजी' हुई है। जो नोटबन्दी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है।

पैसा हर किसी की जरूरत है। अक्सर देखा जाता है कि लोग पैसा नहीं होने से परेशान रहते हैं, लेकिन बैतूल जिले के मुलताई में मामला उलटा है। यहां पर एक किसान परिवार के पास करीब ड़ेढ़ लाख रुपए की नकदी है। इसके बाद भी वह पिछले सात दिन से भटक रहा है। नोटबंदी के 10 माह बाद एक किसान के परिजन 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को लेकर परेशान हैं। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।

हुआ यूं कि सितंबर 2016 में तिवरखेड़ निवासी किसान रामजी लकवा से पीड़ित हो गया था। जिस कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। इसके बाद फरवरी 2017 में उनकी मौत हो गई थी। अभी एक हफ्ते पहले एक कार्यक्रम के लिए उसका बेटा कोठी से गेंहू निकाल रहा था, तब उसमें 1 लाख 46 हजार रुपए के पुराने 1000 एवं 500 रुपए के नोट निकले। इस बीच नबंवर में नोटबंदी होने के कारण और किसान के लकवागस्त होने के कारण परिवार वालों को रुपए की जानकारी नहीं लग सकी थी, जिस कारण नोट नहीं बदले जा सके।

नोट मिलने के बाद किसान के पुत्र पुरूषोत्तम ने इसका पंचनामा तिवरखेड़ पंचायत से बनवाया, तथा नोट बदलने नागपुर के लिए सीधे आरबीआई से संपर्क किया। जहां आरबीआई ने भी सिर्फ एनआरआई के ही नोट बदल सकने की बात कही। हर जगह गुहार लगाने के बाद परेशान पुरूषोत्तम एवं उसके परिवार वाले कलेक्टर शशांक मिश्र से मिले। वहां भी उन्हें निराशा मिली और कलेक्टर ने भी असमर्थता जता दी।

पुराने नोट नहीं बदल पाने के कारण पूरे परिवार पर इसका असर देखने को मिल रहा है। मृतक किसान की तेहरवीं के खर्च से पूरा परिवार कर्जदार हो गया है। पुरूषोत्तम कुंभारे ने बताया कि उसकी बहन इंदौर में 12वीं की पढ़ाई कर रही है, उसकी भी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि नोट नहीं बदलवाने के कारण से लेकर समस्त दस्तावेज भी बताए गए, लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं हो पाया है।



संभार : अन्य प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com