-->

Breaking News

अच्छे दिन कब आयेंगे कहने वाले पहले अपनी गिरेबां में झांकें:राधेश्याम धाकड़


एमपी ऑनलाइन न्यूज़
मिशन 2018 : अबकी बार 200 पार
राघौगढ़। कांगे्रस के लोग और राघौगढ़ क्षेत्र से कांगे्रस विधायक जयवर्धन सिंह किसानों व आमजन को बरगलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। वे बार-बार झूठ बोलकर अच्छे दिन कब आयेंगे यह बात बार-बार रट रहे। ऐसा कहने वाले पहले अपनी गिरेबां में झांक लें । दिग्विजय सिंह के शासनकाल के 10 वर्षो में गौमाता से लेकर आमजन, कर्मचारी सभी परेशान और दुखी थे। कांगे्रस सरकार हर माह ओवरड्राफ्ट होती थी, सरकार के पास वेतन तक देने के लाले पड़ते थे। आज यही लोग अच्छे दिनों की दुहाई देते नहीं अघाते । 

यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता और  राघौगढ़ विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी रहे राधेश्याम धाकड़ ने विधायक जयवर्धन सिंह के हालिया बयान को लेकर दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कही। श्री धाकड़ ने कहा कि जयवर्धन के पिता ने वोटों के खातिर प्रदेश की हजारों बीघा चरनोई में पट्टे देकर गौमाता का शाप लिया, वहीं अनेकों वर्गो और आमलोगों को नाराज भी कर दिया। सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति   रोक दी गई  और विभाग से कर्मचारियों को खदेड़ा जाने लगा। दस वर्षो में जिले को तो कुछ दिया ही नहीं, वरन  प्रदेश को ही बीमारु राज्य बना दिया। श्री धाकड़ ने कहा जो अच्छे दिन आने की बात तंज कसकर कर रहे है, वह दिनों तो उमाभारती और शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री बनते ही आ गये थे। दैनिक वेतनभोगी काम पर लौट आये। गरीबों के हित में मप्र सरकार द्वारा कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसानों को मुआवजा राशि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोड़ों रूपए फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना, तीर्थ दर्शन योजना अच्छे दिन आने की


प्रक्रिया का हिस्सा ही तो है। इसी कारण से मप्र को पांच बार कृषिकर्म पुरस्कार मिला है। अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब वर्ग को एक रूपए किलो गेंहंू , चावल, नमक दिया जा रहा है जो अच्छे दिनों की शुरूआत है। अच्छे दिनों आने की बात कहने वालों के पेट में मरोड इसलिये उठ रही है, क्योंकि गरीबों के हित में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नोटबंदी कर इनके करोड़ों रूपए बेकार कर दिये गये। इससे आमजनता खुश है। और इनके अच्छे दिन लद गये है। श्री धाकड़ ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार की बात करते है वह पहले अपने कांगे्रस शासन को देख लें । ए से लेकर जेड तक करोड़ों रूपए के घोटाले उनके नेता कर चुके है। मुख्यमंत्री बनने से पहले उनके जिस किले की पुताई नहीं हो पाती थी, उनके पास करोड़ों रूपए की संपत्ति कहंा से आई  गरीब जनता को बताएं । देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान सिर्फ और सिर्फ जन कल्याण के कार्य करते हैं, इससे बौखलाकर कांगे्रस के नेता आमजन को उल्टा-सीधा कह रहे है।
 
यह पब्लिक है, पब्लिक सब जानती है
भाजपा नेता श्री धाकड़ ने कहा कि पब्लिक सब जानती है। वर्ष 2018 में शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के जनहितैषी कार्यो पर यही जनता मोहर लगाकर अबकी बार 200 पार का इतिहास रचेगी, यह तय है । इसमें अच्छे दिन पर टिप्पणी करने वाले जयवर्धन सिंह भी धराशायी होंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com