रीवा रेलवे स्टेशन में जल्द बनेगा महिला वेटिंग हॉल, डबल ट्रैक चालू होने पर मिलेगी ट्रेन
रीवा : रेलवे स्टेशन में जल्द बनेगा महिला वेटिंग हॉल और वीआईपी वेटिंग रूम रीवा पश्चिम मध्य रेलवे के ए श्रेणी रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए अलग से महिला वेटिंग हॉल और VIP वेटिंग रूम मनाया जाएगा रेलवे ने इसी सत्र में दोनों कार्यों के लिए बजट आवंटित कर दिया है।
टेंडर प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन बारिश प्रारंभ होने के कारण कार्य शुरु नहीं हो पाया है बारिश के बाद रेलवे स्टेशन पर दोनों निर्माण प्लेटफार्म नंबर वन में किए जाएंगे अभी स्टेशन में अलग से महिला वेटिंग हॉल नहीं है सामान्य वेटिंग हॉल में ही प्रथक से व्यवस्था की गई है रीवा से रेवांचल एवं आनंद विहार ट्रेन सीधे देश व राज्य की राजधानी को जोड़ती है दोनों ट्रेनों से प्रायः VIP का आवागमन होता है लेकिन VIP का कोई भी व्यवस्था नहीं होने से स्टेशन प्रबंधक कक्ष का प्रयोग होता है महिला वेटिंग हॉल एवं VIP कछ बनने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
डबल ट्रैक चालू होने पर मिलेगी ट्रेन
रीवा सतना रेल मार्ग में डबल ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है जिसके पूरा होने के बाद ही नई ट्रेनों का संचालन होगा डबल ट्रैक ना होने के कारण रीवा बांद्रा एवं रीवा पुणे साप्ताहिक ट्रेन डिटेल गई थी रेल मार्ग दोहरीकरण में अर्थ वर्क का लगभग 80% से अधिक कार्य हो चुका है बारिश के बाद इनमें लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com