पुलिस की कार्रवाई - रेत से भरे दस डंपर जब्त,माफिया में हड़कंप
मंडीदीप(भोपाल)। रेत से भरे ओवरलोड डंपरों के खिलाफ जिले की सतलापुर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने देर रात होशंगाबाद से भोपाल आ रहे दस डंपरों को जब्त किया।
पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से नगर से काफी संख्या में रेत से भरे ओवरलोड डंपरों के परिवहन की जानकारी मिल रही थी। यह डंपर होशंगाबाद से देर रात चलकर भोपाल जाते थे। सोमवार रात को भी रेत से भरे ओवरलोड दस डंपरों को सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने रोककर जब्त की कार्यवाही की।
जब्त किए गए डंपरों पर चौहान लिखा हुआ था तो कुछ डंपरों की नंबर प्लेट छुपा रखी थी। इन डंपरों की जब्ती की कार्यवाही होने की जानकारी मिलने के बाद कई रसूखदारों लोगों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पुलिस पर दबाब बनाने की कोशिश की है ओर डंपर छुडवाने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने इन लोगों के प्रभाव में न आकर जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने रेत के अवैध परिवहन को सख्त रवैया अख्तियार कर रखा है। इसके चलते रेत के विक्रय की नई नीति बनाने जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com