अगले 6 महीने तक धार्मिक अवकाश पर दिग्विजय सिंह
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चौहान अपनी नर्मदा पक्रिमा यात्रा निकालने के लिए पूरी तैयारी में हैं। उन्हें कांग्रेस आला कमान से भी अपनी धार्मिक यात्रा निकाल ने के लिए 6 महीने की छुट्टी मिल गई है। 30 सितंबर को वह पूजा करके बरमानघाट जाएंगे और यहीं से नर्मदा यात्रा शुरू करेंगे। ये यात्रा करीब 3300 किमी की होगी। इस दौरान दिग्विजय जगह-जगह तीर्थस्थलों पर पूजा अर्चना करेंगे और परिक्रमा का अंत भगवान शंकर के जलाभिषेक के साथ करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सं मुलाकात की और अपनी यात्रा के बारे में बताया। राहुल ने उन्हें 6 महीने के लिए छुट्टी भी दे दी है। दिग्विजय की अनुपस्थिति में उनके कामकाज की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा को सौंपी है।
नर्मदा परिक्रमा के दूसरे दिन दिग्विजय सिंह 1 अक्टूबर को नरसिंहपुर के बरिया घाट से फिर परिक्रमा आरंभ कर अंडिया घाट पर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अंडिया घाट से चलकर लिंगा घाट पहुंचकर भोजन और विश्राम कर शाम को लिंगा घाट से चलकर कोठिया घाट पहुचेंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। परिक्रमा के तीसरे 2 अक्टूबर को कोठिया घाट से चलकर बिछुआ में दोपहर का भोजन करेंगे और दोपहर बाद बिछुआ से नरवारा, खेड़ा खकरिया होते हुए भटेरा घाट पहुचेंगे। भटेरा घाट में रात्रि विश्राम करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com