छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षकों का मूल उद्देश्य हो-प्रो. कटटीमनी
छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षकों
का मूल उद्देश्य हो-प्रो. कटटीमनी
अमरकंटक/ प्रदीप मिश्रा -8770089979इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने कहा है कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षकों का मूल उद्देश्य होना चाहिए जिससे वे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में प्रत्येक कार्य कुशलतापूर्वक कर सके। प्रो. कटटीमनी मंगलवार को हिंदी विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, मेहनत और लगन से विद्यार्थी सफलता के नए आयामों को छू सकते हैं। मुख्य वक्ता प्रो. तीर्थेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व समाज के लिए सबसे अधिक उपयोगी है। शिक्षकों में त्याग की भावना से ही छात्रों के विकास को प्रशस्त किया जा सकता है। प्रो. खेम सिंह डहेरिया ने कहा कि छात्रों में लगन और परिश्रम का न्यायोचित मिश्रण होना चाहिए। उन्हें निर्धारित लक्ष्यों को समयानुसार प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो. रेनू सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह और डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी विचार प्रकट किए। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार, योगेश कुमार तिवारी, नरेंद्र प्रताप सिंह, बबलू यादव. अमित साह, नंदनी जायसवाल, राज नारायण साहू, महेंद्र कुमार और रूप सिंह ने भी भाग लिया। संचालन प्रशांत सिंह ने किया। इससे पूर्व रेशम सोनकर ने स्वागत गीत और ऋचा वासुदेव गुरु महिमा पर कविता प्रस्तुत की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com