D कंपनी में इस्तेमाल होने वाले कोड वर्ड ट्रेप- 'छोटा शकील' के लिए 'मोदी', कराची के लिए 'दिल्ली' हथियार के लिए 'चप्पल' और पुलिस के लिए 'गंदे लोग'
मुंबई: जबरन वसूली के आरोप में पकड़े गए गैंगस्टर इकबाल कासकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के बारे में कुछ नए राज उजागर किए हैं. इस कड़ी में उसने बताया है कि डी-कंपनी अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कौन-कौन से कोड-वर्ड का इस्तेमाल करती है. कासकर ने पुलिस को बताया है कि दाऊद इब्राहीम और उसके गुर्गे 'मोदी' और 'दिल्ली' कोड का इस्तेमाल क्रमश: छोटा शकील और कराची के लिए करते हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 'बड़े' कोड का इस्तेमाल इस आपराधिक संगठन के मुखिया दाऊद इब्राहीम के लिए जबकि 'डब्बा' का इस्तेमाल 'पुलिस वैन' के लिए किया जाता है.
कासकर के मुताबिक 'एक डब्बा' कोड का इस्तेमाल 'एक पेटी' के लिए किया जाता है, जिसका मतलब एक लाख रुपये से है. इसी तरह एक बॉक्स का मतलब ''एक करोड़'' से है. उसके मुताबिक अंडरवर्ल्ड कंपनी अपने ऑपरेटर्स से बातचीत के दौरान इस तरह के कोड-वर्ड का इस्तेमाल करती है. इन सबके साथ ही इकबाल कासकर ने कहा कि दाऊद और अनीस इब्राहीम पाकिस्तान में है. उसके मुताबिक ये लोग बिना पेपर्स के लिए दुबई जाते हैं ताकि खुफिया एजेंसियों की निगाहों से बच सकें.
उसने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इकबाल कासकर ने बताया कि साल 2014 के बाद से पाकिस्तान के भीतर ही दाऊद इब्राहिम ने चार ठिकाने बदले हैं. दाऊद आज भी अपने परिवार वालों से जुड़ा हुआ है, लेकिन खुद फोन पर बात नहीं करता है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में एक बिल्डर से कथित वसूली करने के सिलसिले में इकबाल कासकर और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन (मनी लाउंड्रिंग) का एक मामला दर्ज किया है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com