-->

Breaking News

जवानों के साथ दशहरा मनाने श्रीनगर पहुंची रक्षा मंत्री


श्रीनगर। देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के तहत थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर पहुंची। अपनी यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री घाटी में नियंत्रण रेखा और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा स्थिति, सीमाओं पर सैनिकों की तैयारियों और दूरवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगी।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय का पद भार संभालने के बाद यह उनका जम्मू एवं कश्मीर का पहला दौरा है। रक्षा सूत्रों के अनुसार राज्य की पहली यात्रा पर आई रक्षा मंत्री थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ आज सुबह यहां पहुंचीं और नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जमीनी आकलन करने के लिए सीधे उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर चली गईं।

कुपवाड़ा से लौटने पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी रक्षा मंत्री को उग्रवाद से निपटने और घुसपैठ विरोधी अभियानों समेत घाटी की समूची स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। रक्षा मंत्री को आज राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करनी है। वहीं दौरे के दूसरे दिन शनिवार को रक्षा मंत्री लद्दाख क्षेत्र जाएंगी, जहां वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जायजा लेंगी।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन भी जाएंगी, जहां वह बुराई पर अच्छाई के प्रतीक पर्व दशहरा सैनिकों के साथ मनाएंगी। वहीं सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किए जाने वाले एक विशेष समारोह में हिस्सा लेकर जवानों का मनोबल भी बढ़ाएंगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com